दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

भारतीय समयानुसार अमेरिका-कनाडा में इतने बजे दिखाई देगा साल का पहला सूर्य ग्रहण - Surya Grahan - SURYA GRAHAN

Total Solar Eclipse : साल का पहला सूर्य ग्रहण दक्षिण प्रशांत महासागर के ऊपर से शुरू होगा, लगभग 11:07 बजे (Pacific Time) पर मेक्सिको के प्रशांत तट तक पहुंचेगा. भारतीय समय जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Total Solar Eclipse
सूर्य ग्रहण

By IANS

Published : Apr 8, 2024, 12:55 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 1:19 PM IST

नई दिल्ली : आज स्काईगेजर उत्तरी अमेरिका में साल 2024 के पहले सूर्य ग्रहण का आनंद लेंगे. Total Solar Eclipse के दौरान, चंद्रमा सीधे सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है, जिससे ग्रह पर छाया पड़ती है. चंद्रमा लगभग सूर्य के समान आकार का दिखाई देता है, जो सूर्य की दृश्यमान 'डिस्क' को पूरी तरह से अवरुद्ध कर देता है. नासा के अनुसार, हालांकि यह खगोलीय घटना Solar Eclipse भारत में दिखाई नहीं देगी, लेकिन यह अमेरिका और कनाडा के 15 राज्यों में दिखाई देगी.

Total Solar Eclipse दक्षिण प्रशांत महासागर के ऊपर से शुरू होगा, जिसका मार्ग टेक्सास में संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने से पहले लगभग 11:07 बजे प्रशांत समय पर ( भारतीय समय के अनुसार 8 अप्रैल को रात 09.12 PM बजे शुरू होगा और 9 अप्रैल को 02.22 AM पर समाप्त होगा) मेक्सिको के प्रशांत तट तक पहुंचेगा. अमेरिका के ओक्लाहोमा, अर्कांसस, मिसौरी, इलिनोइस, इंडियाना, ओहियो, पेंसिल्वेनिया और न्यूयॉर्क जैसे राज्यों में रहने वाले लोगों को ग्रहण देखने की संभावना है.

सूर्य ग्रहण

नासा ने कहा कि Solar Eclipse कनाडा के दक्षिणी ओंटारियो में प्रवेश करेगा, और क्यूबेक, न्यू ब्रंसविक, प्रिंस एडवर्ड आइलैंड और केप ब्रेटन से होते हुए शाम 5:16 बजे एनडीटी पर कनाडा के न्यूफ़ाउंडलैंड के अटलांटिक तट पर महाद्वीपीय उत्तरी अमेरिका से बाहर निकलेगा. सर्च इंजन गूगल ने भी Solar Eclipse को एक विशेष एनीमेशन के साथ मनाया है जो तब दिखाई देता है जब उपयोगकर्ता ग्रहण से संबंधित जानकारी खोजते हैं.

ये भी पढ़ें-

जानिए क्यों अनोखा होगा इस बार का पूर्ण सूर्य ग्रहण - Total Solar Eclipse

Last Updated : Apr 8, 2024, 1:19 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details