हैदराबाद: घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इसी साल अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन (Tata Nexon) का फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में उतारा था. इस दौरान इसे सिर्फ पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही पेश किया गया, लेकिन अब कंपनी जल्द ही इसका सीएनजी वेरिएंट भी भारतीय बाजार में उतारने वाली है. बता दें कि टाटा मोटर्स ने इसके सीएनजी वेरिएंट को जनवरी में आयोजित हुए भारत मोबिलिटी शो में प्रदर्शित किया था.
फिलहाल कंपनी अपनी कूपे-एयूवी टाटा कर्व (Tata Curvv) के पेट्रोल और डीजल वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है. इसकी लॉन्च के बाद कंपनी टाटा नेक्सन के सीएनजी वर्जन को बाजार में उतारेगी. नई टाटा नेक्सन आईसीएनजी के बारे में ताजा जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी इसके आईसीएनजी वर्जन को दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ लॉन्च कर सकती हैं.
भारत मोबिलिटी शो में प्रदर्शित हुआ था सीएनजी मॉडल: आपको बता दें कि भारत मोबिलिटी शो में टाटा मोटर्स ने Tata Nexon iCNG के जिस मॉडल को प्रदर्शित किया था, वह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाला था. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के सीएनजी वर्जन को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी बाजार में उतार सकती है.