हैदराबाद: 22 जनवरी, 2025 को भारतीय समयानुसार 11:30 बजे सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की शुरुआत होने वाली है. इस इवेंट में कंपनी सैमसंग के कुछ नए फ्लैगशिप फोन्स को लॉन्च करने वाला है. इन फोन्स के नाम Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra हैं. इनके अलावा इस बार सैमसंग अपनी एस सीरीज के एक नए मॉडल - Samsung Galaxy S25 Slim को भी लॉन्च कर सकती है.
Samsung Galaxy S25 सीरीज की लीक पिक्चर्स
इस फोन सीरीज के लॉन्च से पहले मीडिया में बहुत सारी लीक रिपोर्ट्स आ चुकी हैं, जिनके जरिए इन फोन्स में आने वाले कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चला है. अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देने वाले एक टिप्स्टर टेक होम (@techhome100) ने सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज की कुछ पिक्चर्स को फोन लॉन्च होने से पहले लीक किया है. इन पिक्चर्स के जरिए सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन का डिजाइन और कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चल गया है. आइए हम आपको इस टिप्स्टर के माध्यम से सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज की लीक पिक्चर्स दिखाते हैं और उनसे पता चल रही जानकारियों के बारे में भी बताते हैं.
टिप्स्टर ने अपने इस पोस्ट में कुछ पिक्चर पोस्ट की है और दावा किया है कि ये पिक्चर्स Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra की लाइव इमेज है. इस पोस्ट में तीन पिक्चर्स हैं. एक पिक्चर में फोन्स के नाम लिखे हुए दिख रहे हैं. वहीं, एक इमेज में सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा का बैक साइड दिख रहे है, जबकि तीसरी पिक्चर में Galaxy S25 या Galaxy S25 Plus का बैक साइड दिख रहा है.
टिप्स्टर के मुताबिक, यह पिक्चर Samsung Galaxy S25 Ultra की है. इसमें देखा जा सकता है कि सैमसंग ने इस बार अल्ट्रा मॉडल्स के बेजल्स पहले से भी ज्यादा पतले कर दिए हैं और स्क्रीन स्पेस काफी बड़ा दिखाई दे रहा है.
टिप्स्टर के इस पोस्ट में कुल 4 पिक्चर्स हैं. इनमें सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी दिखाई दे रही है. इनमें से एक पिक्चर में सैमसंग एस25 और एस25 प्लस की पिक्चर दिख रही है. दूसरी पिक्चर में सैमसंग फोन में आने वाले एआई-पावर्ड फीचर्स जैसे - इनसाइट्स, नाइट मोड, ऑडियो इरेज़र, सेल्फी कैप्चर, डिजिटल वॉलेट, आसानी से स्विचिंग करने वाला फीचर की डिटेल्स दिख रही है. इनके अलावा एक पिक्चर में सैमसंग के तीनों अपकमिंग फोन्स की स्क्रीन साइज़, मैक्सिमम कैमरा रेजॉल्यूशन, बैटरी साइज़ और बिल्ट-इन S Pen की डिटेल्स दिख रही है. इनके अलावा पिक्चर में तीन फोन के चार-चार कलर ऑप्शन्स भी दिखाई दे रहे हैं.