दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Samsung Galaxy S25 Series लॉन्च से पहले कई पिक्चर्स लीक, देखें और जानें इन फोन के फीचर्स! - SAMSUNG GALAXY S25 SERIES PICTURES

सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज की कुछ पिक्चर्स लॉन्च से पहले ही लॉन्च हो गई हैं. आइए हम आपको ये पिक्चर्स दिखाते हैं.

Samsung Galaxy S25 Series Leaked Pictures
Samsung Galaxy S25 सीरीज की लीक इमेज (फोटो - X/TechHome100)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 22, 2025, 6:54 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 7:09 PM IST

हैदराबाद: 22 जनवरी, 2025 को भारतीय समयानुसार 11:30 बजे सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की शुरुआत होने वाली है. इस इवेंट में कंपनी सैमसंग के कुछ नए फ्लैगशिप फोन्स को लॉन्च करने वाला है. इन फोन्स के नाम Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra हैं. इनके अलावा इस बार सैमसंग अपनी एस सीरीज के एक नए मॉडल - Samsung Galaxy S25 Slim को भी लॉन्च कर सकती है.

Samsung Galaxy S25 सीरीज की लीक पिक्चर्स

इस फोन सीरीज के लॉन्च से पहले मीडिया में बहुत सारी लीक रिपोर्ट्स आ चुकी हैं, जिनके जरिए इन फोन्स में आने वाले कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चला है. अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देने वाले एक टिप्स्टर टेक होम (@techhome100) ने सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज की कुछ पिक्चर्स को फोन लॉन्च होने से पहले लीक किया है. इन पिक्चर्स के जरिए सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन का डिजाइन और कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चल गया है. आइए हम आपको इस टिप्स्टर के माध्यम से सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज की लीक पिक्चर्स दिखाते हैं और उनसे पता चल रही जानकारियों के बारे में भी बताते हैं.

टिप्स्टर ने अपने इस पोस्ट में कुछ पिक्चर पोस्ट की है और दावा किया है कि ये पिक्चर्स Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra की लाइव इमेज है. इस पोस्ट में तीन पिक्चर्स हैं. एक पिक्चर में फोन्स के नाम लिखे हुए दिख रहे हैं. वहीं, एक इमेज में सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा का बैक साइड दिख रहे है, जबकि तीसरी पिक्चर में Galaxy S25 या Galaxy S25 Plus का बैक साइड दिख रहा है.

टिप्स्टर के मुताबिक, यह पिक्चर Samsung Galaxy S25 Ultra की है. इसमें देखा जा सकता है कि सैमसंग ने इस बार अल्ट्रा मॉडल्स के बेजल्स पहले से भी ज्यादा पतले कर दिए हैं और स्क्रीन स्पेस काफी बड़ा दिखाई दे रहा है.

टिप्स्टर के इस पोस्ट में कुल 4 पिक्चर्स हैं. इनमें सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी दिखाई दे रही है. इनमें से एक पिक्चर में सैमसंग एस25 और एस25 प्लस की पिक्चर दिख रही है. दूसरी पिक्चर में सैमसंग फोन में आने वाले एआई-पावर्ड फीचर्स जैसे - इनसाइट्स, नाइट मोड, ऑडियो इरेज़र, सेल्फी कैप्चर, डिजिटल वॉलेट, आसानी से स्विचिंग करने वाला फीचर की डिटेल्स दिख रही है. इनके अलावा एक पिक्चर में सैमसंग के तीनों अपकमिंग फोन्स की स्क्रीन साइज़, मैक्सिमम कैमरा रेजॉल्यूशन, बैटरी साइज़ और बिल्ट-इन S Pen की डिटेल्स दिख रही है. इनके अलावा पिक्चर में तीन फोन के चार-चार कलर ऑप्शन्स भी दिखाई दे रहे हैं.

फ्लैगशिप फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन

  • इसके मुताबिक Samsung Galaxy S25 में 6.2 इंच की स्क्रीन, 50MP का मेन कैमरा और 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इस फोन में बिल्ट-इन एस पेन नहीं होगा.
  • Samsung Galaxy S25 Plus में 6.7 इंच की स्क्रीन, 50MP का मेन कैमरा और 4900mAh की बैटरी दी जा सकती है. इस फोन में बिल्ट-इन एस पेन नहीं होगा.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.9 इंच की स्क्रीन, 200MP का मेन कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इस फोन में बिल्ट-इन एस पेन होगा.

इस पोस्ट में तीनों फोन का बैक साइड दिखाई दे रहा है, जो इन तीनों फोन के बॉक्स में रखे हुए हैं.

इस पोस्ट में Galaxy S25 या Galaxy S25 Plus की पिक्चर्स दिख रही हैं, जिनमें फोन के साइड, टॉप और बॉटम वाला हिस्सा दिखाई दे रहा है. आप देख सकते हैं कि फोन के निचले हिस्से की लेफ्ट साइड में सिम ट्रे दी गई है और उसके बाद यानी बीच में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. वहीं, फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन दिख रहे हैं.

इस पोस्ट में Galaxy S25 Ultra की पिक्चर दिख रही है, जिसमें हमें इस फोन के स्क्रीन का फ्लैट डिजाइन देखने को मिल रहा है.

इस पोस्ट के जरिए टिप्स्टर ने दावा किया है कि सैमसंग Galaxy S25 और Galaxy S25 Plus को रेड कलर के वेरिएंट्स में भी लॉन्च कर सकता है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 22, 2025, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details