नई दिल्ली:गर्मी के मौसम में लोग राहत पाने के लिए कूलर का इस्तेमाल करते हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अक्सर नया कूलर खरीदने लगते हैं. जैसे ही घर नया कूलर आता है, तो वह फर्राटेदार हवा देता है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरने लगता है. उसकी हवा कम होने लगती है. कूलर के कम हवा देने की कई सारी वजह हो सकती हैं.
अगर आपने भी नया कूलर खरीदा और अब वह कम हवा दे रहा हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आपका पुराना कूलर नए जैसी हवा देने लगेगा. इसके लिए आपको कूलर में बस एक छोटी सी मशीन फिट करनी होगी. यह मशीन कूलर में लगते ही वह फर्राटेदार हवा देने लगेगा.
कंडेंसर खराब होने पर कम हो जाती है हवा
कूलर की हवा उसके पंखे में लगे कंडेंसर पर डिपेंड करती है. अगर पंखे के कंडेंसर में खराबी आ जाती है तो कूलर की हवा कम हो जाती है. आमतौर पर कूलर की हवा कंडेंसर खराब होने की वजह से ही कम होती है.
ऐसे में अगर आपका कूलर भी कम हवा दे रहा है तो आप उसका कंडेंसर बदल सकते हैं. कंडेंसर बदलते ही आपका कूलर तेज हवा फेंकने लगेगा. बता दें कि कंडेंसर को आप खुद ही फिट कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी मैकेनिक की जरूरत नहीं है.