दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

OnePlus ने बाजार में उतारा Nord सीरीज का नया फोन, 100W चार्जर के साथ मिलते हैं शानदार फीचर्स - OnePlus Nord CE4 - ONEPLUS NORD CE4

OnePlus Nord CE4: वनप्लस भारत में Nord CE4 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में.

OnePlus Launched Nord CE4
OnePlus Launched Nord CE4

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 7:25 PM IST

हैदराबाद:हाल ही मेंवनप्लस ने भारत में Nord CE4 स्मार्टफोन लॉन्च किया. वनप्लस ने Nord CE4 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 सिस्टम-ऑन-चिप मिलती है. जिसे 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले है जिसका साइज 6.78-इंच रखा गया है.

वनप्लस Nord CE4 पहला Nord-सीरीज स्मार्टफोन होगा जिसमें एक्वाटच डिस्प्ले फीचर होगा. स्मार्टफोन 100W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जिसके बारे में कंपनी ने कहा है कि यह 15 मिनट के चार्ज में फोन पूरे दिन चार्ज रहेगा. वनप्लस नॉर्ड CE4 स्मार्टफोन को डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बल कलर्स में पेश किया जाएगा, जो कि वनप्लस 11 मार्बल ओडिसी स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन से इंस्पायर है. जैसा कि कहा गया है, Nord CE4 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर और पीछे की तरफ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर होने की उम्मीद है. सामने की तरफ, स्मार्टफोन में 16MP कैमरा सेंसर है.

Nord CE4 के खास फीचर्स:

डिस्प्ले: 6.78-इंच OLED डिस्प्ले, FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3

रैम: 8GB (LPDDR4X) + 8GB (वर्चुअल)

स्टोरेज: 256GB (UFS 3.1)

रियर कैमरा: OIS + 8MP अल्ट्रा-वाइड के साथ 50MP प्राइमरी

फ्रंट कैमरा: 16MP

बैटरी: 5,500mAh

चार्जिंग: 100W सुपरवूक (वायर्ड)

ओएस: ऑक्सीजनओएस 14, एंड्रॉइड 14 पर आधारित

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details