भारत में इतना सस्ता हुआ OnePlus 11 5G, यहां जानें नई कीमत - oneplus 11 Cuts price
OnePlus 11 5G Price Cut in India : ट्रिपल-कैमरा सिस्टम और स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 SoC से चलने वाले OnePlus 11 5G की भारत में कीमत में कटौती दर्ज की गई है. यहां देखिए कीमत समेत अन्य ऑफर.
हैदराबाद:OnePlus ने तगड़े फीचर्स से लैसOnePlus 11 5G को भारत में पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. इसके बाद से क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट से चलने वाले मोबाइल ने मार्केट में शानदार एंट्री मारी और यूजर्स ने इस स्मार्टफोन को काफी पसंद भी किया. पिछले साल आए SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां! OnePlus ने भारत में अपने स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है.
OnePlus 11 5G
बता दें किOnePlus 11 5G की कीमत अब भारत में कम कर दी गई है. इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 10-बिट LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले है. हैंडसेट कंपनी के हाइपरबूस्ट गेमिंग इंजन से भी लैस है और एंड्रॉइड 13-पर बेस्ड यूआई के साथ है.OnePlus 11 5G का 8GB + 128GB 56,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था. ऐसे में मॉडल पसंद आने पर भी यदि आप अपना जेब देख रहे हैं तो अब यह आपके बजट में हो सकता है.
OnePlus 11 5G
ऐसे उठाएं लाभ वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर रुपये की कम कीमत रिलीज कर दी गई है. इटरनल ग्रीन और टाइटन ब्लैक कलर में शानदार मॉडल अब 51,999 में मिल रहा है. ऑफिशियल जानकारी के अनुसार 5,000 एक्सचेंज बोनस और आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड या वनकार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 रुपये की तत्काल छूट भी है. खरीदारों को 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिल सकता है.
OnePlus 11 5G
OnePlus 11 5G के फीचर्स OnePlus 11 5G में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी+ (1,440 x 3,216 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है. यह स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 SoC से चलता है, जिसे एड्रेनो 740 GPU, 8GB LPDDR5x रैम और 128GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन एंड्रॉइड 13-बेस्ड है. OnePlus 11 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल 1/1.56-इंच Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल 0.5-इंच Sony IMX581 सेंसर और एक 32 शामिल है.