दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Nissan Magnite Facelift, जानें कीमत - Nissan Magnite Facelift Launched - NISSAN MAGNITE FACELIFT LAUNCHED

Nissan India ने अपनी Nissan Magnite Facelift को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

Nissan Magnite Facelift
Nissan Magnite Facelift (फोटो - X/@Nissan_India)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Oct 5, 2024, 11:12 AM IST

हैदराबाद: कार निर्माता कंपनी Nissan India ने अपनी Nissan Magnite Facelift को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है. कंपनी ने इस कार को कुछ स्टाइलिंग अपडेट दिए हैं और साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. हालांकि, कॉम्पैक्ट SUV में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि ये कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं और शनिवार से शुरू हुई बुकिंग के पहली 10,000 डिलीवरी पर ही लागू होंगी. खास बात यह है कि बेस पेट्रोल-एमटी और पेट्रोल-एएमटी वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. निसान का यह भी दावा है कि मैग्नाइट के बेस एएमटी और सीवीटी वेरिएंट भारत में किसी भी वाहन की तुलना में सबसे किफायती हैं. फेसलिफ्ट अपडेट के साथ ही कंपनी ने मैग्नाइट के वेरिएंट्स के नाम भी बदल दिए हैं.

Nissan Magnite Facelift का एक्सटीरियर
ज़्यादातर बदलाव इस SUV के सामने की ओर देखने को मिलते हैं. अपडेटेड मैग्नाइट में ज़्यादा क्रोम और ग्लॉस-ब्लैक एलिमेंट के साथ एक चौड़ी और बड़ी ग्रिल दी गई है, और अब यह हेडलैम्प्स के साथ मिल गई है. इसके अलावा, बम्पर में अब इंटीग्रेटेड फ़ॉग लैंप के साथ एक ज़्यादा प्रोमिनेंट फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है. हेडलैम्प्स में LED DRLs के लिए एक नया सिग्नेचर भी दिया गया है.

हालांकि इसके आकार में काफ़ी बदलाव नहीं हुआ है. बम्पर पर L-आकार के LED DRLs को बरकरार रखा गया है. साइड प्रोफ़ाइल में काफ़ी हद तक कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें नए 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. पीछे की तरफ़, टेल लैंप में नए LED सिग्नेचर दिए गए हैं, जिनमें एक जटिल डिजाइन दिया गया है. इसमें नया सनराइज़ कूपर कलर शेड भी दिया गया है.

Nissan Magnite Facelift का इंटीरियर
इसके इंटीरियर की बात करें तो प्री-फेसलिफ्ट मैग्नाइट की ऑल-ब्लैक थीम को डैशबोर्ड, डोर पैड और सीट अपहोल्स्ट्री से हटाकर डुअल-टोन कॉपर और ब्लैक लेआउट से बदल दिया गया है. स्टीयरिंग व्हील पर पहले की ब्लैक और सिल्वर फिनिश की जगह अब फुल ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया गया है.

इसमें डोर पैड पर नए टेक्सचर्ड पैनल, डुअल-टोन लेदरेट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड और डोर पैड पर नई चार-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है. इसके अलावा इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन, रियर एसी वेंट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स पहले की तरह ही दिए गए हैं.

इसमें संशोधित ग्राफिक्स के साथ अपडेटेड 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए ऑटो हेडलैंप, ऑटो डिमिंग IRVM, नए टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और रिमोट स्टार्ट के साथ नया की फ़ॉब भी दिया गया है. हालांकि, अपने अधिकांश प्रतिद्वंद्वियों के विपरीत, इसमें अभी भी इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर नहीं दिया गया है.

Nissan Magnite Facelift के सेफ्टी फीचर्स
नई Nissan Magnite Facelift में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें अब छह एयरबैग्स को स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है. इसके अलावा इस एसयूवी में ESC, तीन-पॉइंट सीटबेल्ट और सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर भी स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है.

Nissan Magnite Facelift का पावरट्रेन
मैग्नाइट फेसलिफ्ट में इसके पुराने इंजन विकल्पों को बरकरार रखा गया है, जिसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है. जहां पहला इंजन 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क देता है, वहीं टर्बो इंजन 99 bhp की पावर और 160 Nm का टॉर्क देता है. दोनों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं.

इसके अलावा नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में 5-स्पीड एएमटी और टर्बो-पेट्रोल इंजन में सीवीटी विकल्प मिलता है. निसान मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 20 kpl और CVT टर्बो वेरिएंट के लिए 17.4 kpl की माइलेज प्रदान करती है. मैग्नाइट भारतीय बाजार में सबसे किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है. यह एसयूवी रेनॉल्ट काइगर, टाटा पंच, हुंडई एक्सटर, मारुति फ्रॉन्क्स, टोयोटा टैसर के साथ-साथ टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेज़ा जैसी कारों को टक्कर देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details