दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

नई-जनरेशन Toyota Camry कल भारतीय बाजार में होने वाली है लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स - TOYOTA CAMRY LAUNCH

Toyota Kirloskar Motor अपनी प्रीमियम लग्जरी सेडान Toyota Camry को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. इसे 11 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा.

New Toyota Camry
नई-जनरेशन Toyota Camry (फोटो - Toyota Kirloskar Motor)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Dec 10, 2024, 12:38 PM IST

हैदराबाद:कार निर्माता कंपनी Toyota Kirloskar Motor वैश्विक बाजार में बेहद लोकप्रिय अपनी प्रीमियम लग्जरी सेडान Toyota Camry को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. जानकारी के लिए बता दें कि यह इस सेडान की नौवीं जनरेशन है. Toyota Camry की यह जनरेशन पिछले वर्ष के अंत से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

नई Toyota Camry का एक्सटीरियर
इसके एक्सटीरियर की बात करें तो नई Toyota Camry में नाटकीय बदलाव किए गए हैं, जिसमें संशोधित फ्रंट फेसिया, क्षैतिज स्लैट्स के साथ चौड़ी और एग्रेसिव ग्रिल, सी-आकार के एलईडी डीआरएल, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स का नया सेट, डोर पैनल पर शार्प क्रीज, फिर से डिजाइन किए गए एलईडी टेललैंप्स और हेडलैंप्स और साथ ही एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ शामिल है.

नई Toyota Camry का इंटीरियर
जानकारी के अनुसार नई Toyota Camry कंपनी के टीएनजीए-के प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें डुअल-टोन थीम, तीन-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 10-इंच हेड-अप डिस्प्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 12.3-इंच स्क्रीन और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 360-डिग्री कैमरा, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS सूट के फीचर्स दिए गए हैं.

नई Toyota Camry का पावरट्रेन
आगामी अगली-जनरेशन की Toyota Camry में 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक हाइब्रिड मोटर का सेट्अप दिया जाएगा. इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलने वाले इस इंजन सेटअप को दो पावर-स्टेट में ट्यून किया जाएगा. जिसमें पहला FWD होगा, जो 222bhp की पावर देगा, वहीं दूसरा AWD होगा, जो 229bhp की पावर देगा. इनके साथ e-CVT ट्रांसमिशन को जोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details