हैदराबाद:मोटोरोला जल्द ही अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. मोटोरोला के इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola Razr 60 Ultra होगा, जिसे कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को भारत के सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिसके कारण ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही अपने इस फोन को भारत में लॉन्च कर सकती है.
मोटोरोला का नया फोल्डेबल फोन
मोटोरोला ने पिछले साल यानी जुलाई 2024 में Razr 50 Ultra लॉन्च किया था, जिसका अपग्रेड वर्ज़न Razr 60 Ultra हो सकता है. ऐसा लगता है कि मोटोरोला के इस फोन के लिए यूज़र्स को जुलाई 2025 तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 91मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक मॉडल नंबर XT2551 के साथ ओरियन कोडनेम वाले एक नए स्मार्टफोन को ब्यूरो इंडियन स्टैंडर्ड यानी बीआईएस वेबसाइट से सर्टिफिकेट मिला है, और कुछ पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा लगता है कि यह Motorola Razr 60 Ultra हो सकता है, जो कि Razr 50 Ultra का सक्सेसर होगा, जिसे मॉडल नंबर XT2451 के साथ स्पॉट किया गया था.
आपको याद दिला दें कि पिछले साल Razr 50 Ultra को अप्रैल 2024 में BIS सर्टिफिकेशन मिला था और उसके बाद वो फोन जुलाई 2024 यानी करीब 3 महीने बाद लॉन्च किया था. इस साल Razr 60 Ultra को जनवरी के महीने में ही बीआईएस सर्टिफिकेशन मिल गया है. इसका मतलब है कि कंपनी इस फोन को अप्रैल 2025 के आस-पास लॉन्च कर सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भी मोटोरोला का यह अगला फोल्डेबल फ्लैगशिप फोन 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है.