हैदराबाद: माहिंद्रा भारत की सबसे लोकप्रिय कार निर्माता कंपनियों में से एक है. कंपनी ICE सेगमेंट के साथ-साथ अब इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी बहुत सारी एसयूवी लॉन्च करती है. आज से माहिंद्रा ने अपनी दो नई एसयूवी कार की बुकिंग शुरू की है. इन दोनों कार के नाम Mahindra BE6 और XEV 9e है. आइए हम आपको इन दोनों कार के तमाम फीचर्स के साथ कीमत के बारे में भी बताते हैं.
दो नई इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग शुरू
माहिंद्रा ने कुछ वक्त पहले अपनी एक नई जनरेशन की इलेक्ट्रिक SUVs को लॉन्च किया था, जिनके नाम Mahindra BE6 और XEV 9e हैं. कंपनी ने इन दोनों कारों की बुकिंग आज से शुरू की है. ग्राहक इन दोनों कारों की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम के साथ-साथ ऑफलाइन माध्यम से भी करा सकते हैं. माहिंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन दोनों इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 14 फरवरी 2025 की सुबह 8 बजे से होने वाली है. हालांकि, इन कारों की डिलीवरी बाद में की जाएगी, जिसके लिए कंपनी ने अलग-अलग टाइमलाइन सेट की है. यह कुछ इस प्रकार हैं.
- Pack One और Pack One Above की डिलीवरी अगस्त 2025 से शुरू होगी.
- Pack Two और Pack Three Select की डिलीवरी जून और जुलाई 2025 से शुरू होगी.
- Pack Three की डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी. इस कैटेगिरी में इन दोनों कार के टॉप मॉडल्स शामिल होंगे.
Mahindra BE6 और Mahindra XEV 9e के वेरिएंट्स
- Mahindra BE6 को 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपये है.
- Mahindra XEV 9e को 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शो रूम कीमत 30.50 लाख रुपये है.
- माहिंद्रा की इन दोनों गाड़ियों का कंप्टीशन Hyundai Creta EV, Tata Curvv EV और MG Windsor EV जैसी गाड़ियों से हो सकता है.