दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

हल्की कीमत में लॉन्च हुआ हैवी फीचर्स वाला Infinix Note 40 Pro, यहां जानिए कीमत - Infinix Note 40 Pro launch - INFINIX NOTE 40 PRO LAUNCH

Infinix Note 40 Pro launches : तगड़े फीचर्स के साथ सीरीज Infinix Note 40 प्रो और Infinix Note 40 Pro+ 5G स्मार्टफोन आज लॉन्च हो चुका है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत, ऑफर और हर डिटेल्स हम लेकर आए हैं आपके लिए यहां. जानिए सब कुछ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 1:25 PM IST

हैदराबाद: शानदार मोबाइल की तलाश में हैं? आप दमदार फीचर्स के साथ अपने बजट में स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो आपकी खोज आज खत्म हो चुकी है. जी हां! Infinix आज भारत में अपने शानदार सीरीज को मार्केट में उतार चुका है. तगड़े फीचर्स से लैस Infinix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro+ 5Gआज भारत में लॉन्च हो चुका है. 108MP कैमरा वाले इस फोन में और भी ऐसे फीचर्स हैं, जो कि आपको खुश कर देंगे. तो डिटेल्स के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है, बस एक क्लिक में यहां जानिए सबकुछ.

Infinix Note 40 प्रो आज लॉन्च हो चुकी है

Infinix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro+ स्पेसिफिकेशन-

  1. स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले और 100W वायर्ड चार्जिंग शामिल है.
  2. दोनों वेरिएंट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट पर चलेंगे.
  3. Infinix सीरीज में 108MP का रियर कैमरा होगा. वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है.
  4. दोनों डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्ट 120Hz के रीफ्रेश रेट से साथ AMOLED डिस्प्ले भी है.
  5. एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड XOS 14 यूजर्स के लिए AI एक्टिव हेलो लाइट्स भी है.
  6. चार्जिंग क्षमताओं पर नजर डालें तो नोट 40 प्रो सीरीज इनफिनिक्स की ऑल-राउंड फास्ट चार्ज 2.0 टेक्निक के साथ मार्केट में आ चुका है, जो
  7. 100W वायर्ड चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग करने में सक्षम होगा.
  8. डिवाइस में अतिरिक्त 20 GB वर्चुअल रैम के साथ अधिकतम 12 जीबी रैम भी है.
  9. Infinix Note 40 Pro की कीमत 27,999 है, जो कि फ्लिपकार्ट पर ऑफर पर 21, 999 में ले सकते हैं.

यूजर्स को मिलेगा ये स्पेशल मैगकिट

Infinix Note 40 प्रो लॉन्च
Infinix आकर्षक अर्ली-बर्ड प्रमोशन कर रहा है और इसके अनुसार डिवाइस को खरीदने वाले व्यक्तियों को एक मैगकिट भी मिलेगा, जिसमें 3,999 मूल्य का एक मैगपावर पावर बैंक और 1,000 मूल्य का एक मैगकेस कवर शामिल है. 4,999 की कीमत वाला यह स्पेशल ऑफर केवल 12 अप्रैल को लॉन्च के दिन इनफिनिक्स नोट 40 प्रो सीरीज फोन खरीदने वालों के लिए उपलब्ध होगा.
Infinix Note 40 प्रो आज लॉन्च हो चुकी है

टाइटन गोल्ड समेत इन कलर्स में है Infinix Pro
Infinix Note 40 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जबकि Note 40 Pro+ 5G 4,600 mAh बैटरी के साथ है. हालांकि, 100W फास्ट चार्जिंग की क्षमता के साथ है. Note 40 Pro 5G सीरीज ओब्सीडियन ब्लैक, टाइटन गोल्ड और विंटेज ग्रीन तीन कलर्स में मार्केट में पेश है.

यह भी पढ़ें:न्यूड इमेज मैसेज... नाबालिग है आपका बच्चा! तो Instagram के इस फीचर को जरूर जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details