हैदराबाद: गूगल ने भारत में इस साल के 'स्टार्टअप एक्सेलेरेटर: एआई फर्स्ट' प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. गूगल ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत में इस साल के 'स्टार्टअप एक्सेलेरेटर: एआई फर्स्ट' कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. यह प्रोग्राम इंडस्ट्री में चल रहे कई समस्याओं को सुलझाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को यूज कर स्टार्टअप्स को तीन महीने की इक्विटी-फ्री हेल्प की सहायता प्रदान करेगा. यहां जानिए डिटेल्स-
टेक्निक दिग्गज ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि Google फॉर स्टार्टअप एक्सेलेरेटर: एआई फर्स्ट उन कई एक्सेलेरेटर कार्यक्रमों में से एक है जो हम दुनिया भर में साल भर पेश करते हैं, कुछ समस्याओं से निपटने के लिए एआई, मशीन लर्निंग (एमएल) और क्लाउड तकनीक का उपयोग करके शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स के लिए Google के बेस्ट को सामने लाते हैं और इसमें सबसे जरूरी ग्लोबल चुनौतियां शामिल हैं.