हैदराबाद: गूगल सर्च (Google Search) दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन माना जाता है, क्योंकि इस सर्च इंजन का इस्तेमाल दुनियाभर के ज्यादातर यूज़र्स करते हैं. गूगल भी अपने यूज़र्स को आकर्षित बनाए रखने के लिए अपने सर्च इंजन में लगातार कई आधुनिक बदलाव करता रहता है, जिससे यूज़र्स एक्सपीरियंस निरंतर तौर पर बेहतर होता रहे. पिछले कुछ सालों से टेक की दुनिया में एआई का काफी विस्तार हुआ है और गूगल ने भी अपने कई सर्विस में एआई फीचर्स को शामिल किया और अब कंपनी गूगल सर्च में भी एआई मोड (AI Mode) लाने की तैयारी कर रही है.
गूगल सर्च का एआई मोड
द इंफोर्मेशन की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक गूगल अपने सर्च इंजन यानी गूगल सर्च में यूज़र्स को अलग से एआई मोड का एक नया ऑप्शन दे सकता है. गूगल सर्च पेज में यह नया एआई मोड सबसे ऊपर प्लेस किया जा सकता है, जिसे क्लिक करके यूज़र्स किसी भी टॉपिक का एआई-बेस्ड रिजल्ट्स पा सकेंगे. गूगल सर्च का यह फीचर और इसका लुक काफी हद तक जेमिनी में दिखाई देने वाली चैट विंडो जैसा ही हो सकता है. इसके अलावा यूज़र्स गूगल सर्च में एआई मोड का इस्तेमाल करके जिस चीज का रिजल्ट ढूंढेंगे, उस रिजल्ट पेज में उन सोर्सेज़ के लिंक भी दिखाई देंगे, जिनका यूज़ करके जेमिनी (Gemini) रिजल्ट्स दिखाता है.
गूगल सर्च के एआई मोड वाले फीचर से मिले एआई-जनरेटेड रिजल्ट्स के नीचे एक सर्च बॉक्स भी दिखाई देगा. उस सर्च बॉक्स के जरिए यूज़र्स अपने खोजे गए टॉपिक से रिलेटेड फॉलो-अप क्वेंशन्स भी सर्च कर पाएंगे. हालांकि, अभी तक यह कह पाना मुश्किल है कि यह नया बदलाव गूगल के सर्च रिजल्ट्स से एआई ओवरव्यू की जगह लेगा या नहीं. गूगल अपनी इन नई एआई सर्विसेज़ के जरिए एआई इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रहा है और इसके लिए उसे अपने सबसे बड़े एआई कंप्टीटर ओपन एआई से निपटना होगा.