दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

YouTube से होगी एलन मस्क के X वीडियो TV App की कड़ी टक्कर, मिलेगी ये सुविधा - Elon Musk X TV App - ELON MUSK X TV APP

Elon Musk X TV App : एलन मस्क की एक्स स्मार्ट टीवी के लिए जल्द ही वीडियो स्ट्रीमिंग एप लॉन्च करने की तैयारी में है, जिस पर हाई क्वालिटी वीडियोज अपलोड हो सकेंगे. यहां डिटेल्स में पढ़ डालिए पूरी खबर.

Elon Musk
Elon Musk

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 25, 2024, 7:18 PM IST

हैदराबाद: एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने नई तैयारी के लिए कमर कस लिया है. जी हां! एलन मस्क Youtube की तरह न्यू टीवी एप को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. ऐसे में अब एक्स के एप की टक्कर पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग एप यूट्यूब से होनी है. जानकारी के अनुसार स्मार्ट टीवी एप बिग स्क्रीन पर वीडियो दिखाएगा. यहां डिटेल्स में पढ़ डालिए पूरी खबर-

you tube

बता दें कि लॉन्च के लिए तैयार एलन मस्क के न्यू टीवी एप के बारे में और भी अपडेट इसी सप्ताह मिलने की जानकारी है. एक्स के सीईओ लिंडा याकारिनो अपडेट शेयर कर यूजर्स को बताएंगी. जानकारी देते हुए एक्स के सीईओ लिंडा याकारिनो ने बताया कि टीवी एप उन वीडियो को होस्ट करेगा जो हाई-रेजोल्यूशन में स्ट्रीमिंग होंगे. एक्स सीईओ लिंडा याकारिनो ने सोशल मीडिया पर एलान कर बताया 'जल्द ही हम एक्स टीवी एप के साथ आपके स्मार्ट टीवी पर अट्रैक्टिव कंटेंट लाने को तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिग स्क्रीन पर हाई रेजोल्यूशन के साथ और भी एंटरटेनमेंट अनुभव के लिए यह आपका पसंदीदा साथी होगा. उन्होंने आगे कहा यूजर्स को हम आगे अपडेट करेंगे. आप प्लीज हमारे साथ अपने विचार शेयर करें.

Elon Musk

X के न्यू TV App से मिलेगी ये सुविधा

  1. एप में ट्रेंडिंग वीडियो एल्गोरिदम की सुविधा होगी.
  2. एप में यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कमांड भी कर सकेंगे.
  3. एंटरटेनमेंट के साथ कंटेंट को यूजर्स एडजस्ट भी कर सकेंगे.
  4. यूजर्स कंटेंट को आसानी से बिना झंझट के सर्च कर सकेंगे.
  5. हाई-रेजोल्यूशन और अट्रैक्टिव कंटेंट यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़ें:अब फटाफट सफाई करेगा Xiaomi का सस्ता Robot Vacuum Cleaner S10, एक क्लिक में जानें कीमत समेत डिटेल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details