हैदराबाद: ब्लिंकिट (Blinkit) भारत की क्विक ई-कॉमर्स कंपनी है, जो लोगों को 10 मिनट में प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ पहुंचाती है. अब ब्लिंकिट ने 10 मिनट में बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) के साथ एम्बुलेंस सर्विस देने की शुरुआत की है. इस सर्विस की शुरुआत दिल्ली एनसीआर के एक शहर गुरुग्राम में पांच एम्बुलेंस के साथ हुई है. ब्लिंकिट की इन एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर और ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (AED) जैसी महत्वपूर्ण लाइफ सेविंग डिवाइस होंगे.
10 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस सर्विस
हर बीएलएस एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक हेल्पर और एक ट्रेंड ड्राइवर होगा ताकि वो जल्द से जल्द मरीज को मेडिकल सपोर्ट प्रदान कर सकें. ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट में बीएलएस एम्बुलेंस सर्विस के शुरू होने का ऐलान किया है. उनके अनुसार, ब्लिंकिट कंपनी भारतीय शहरों में तेज और भरोसेमंद एम्बुलेंस सेवा की समस्या को हल करने की प्लानिंग कर रही है.
हालांकि, अभी यह सर्विस सिर्फ गुरुग्राम में ही उपलब्ध कराई गई है, लेकिन कंपनी के सीईओ ने अपने पोस्ट के जरिए बताया है कि जल्द ही इस सर्विस को देश के अन्य शहरों और क्षेत्रों में भी शुरू किया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य देशभर के लोगों को जल्द से जल्द ब्लिंकिट ऐप के माध्यम से एक बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एम्बुलेंस की सुविधा मुहैया कराना है. सीईओ ने जानकारी दी है कि फिलहाल, ब्लिंकिट की एम्बुलेंस सर्विस स्केलिंग-अप फेज़ में है, लेकिन अगले दो सालों में इसे देश के सभी बड़े शहरों में शुरू करने का लक्ष्य है.