हैदराबाद: लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India ने घोषणा की है कि वह अपने मॉडलों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने वाली है. कीमत में यह बढ़ोतरी 1 जून 2024 से लागू होगी. कंपनी का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी इनपुट लागत में वृद्धि के कारण की गई है. बता दें कि Audi India ने वित्त वर्ष 2023/24 में कुल 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,027 यूनिट्स की रीटेल बिक्री दर्ज की थी.
इसके अलावा Au di Approved जो कि कंपनी की पूर्व-स्वामित्व वाली कारों का व्यवसाय है, उसके अंतर्गत वित्त वर्ष 2023/24 में 50 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी दर्ज हुई. Audi India के पोर्टफोलियो में वर्तमान में सेडान, एसयूवी, स्पोर्टबैक और इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं. जहां सेडान में A4, A6 और A8 L शामिल हैं, वहीं SUVs में Q3, Q5, Q7, Q8 और RSQ8 हैं.