दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

iPhone 16 Series पर चीन में मिल रहा बंपर ऑफर, जानें एप्पल ने क्यों दिया इतना बड़ा डिस्काउंट - IPHONE 16 DISCOUNT IN CHINA

एप्पल लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स पर चीन में बड़ा डिस्काउंट दे रही है. आइए हम आपको बताते हैं कि एप्पल ने ऐसा कदम क्यों उठाया है.

apple is offering discount on iphone 16 series
चीन में iPhone 16 Series पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट (फोटो - ETV BHARAT)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 3, 2025, 3:58 PM IST

हैदराबाद: अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल चीन में अपने लेटेस्ट आईफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है. दरअसल, एप्पल को चीन में हुआवे (Huawei) जैसे घरेलू ब्रांड्स से काफी तगड़ी टक्कर मिल रही है. इस कारण एप्पल ने सिर्फ चीन में ही आईफोन पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर करने का ऐलान किया है.

एप्पल 4 दिन के प्रमोशनल ऑफर के दौरान डिस्काउंट देगी, जिसकी शुरुआत 4 जनवरी, शनिवार से होगी. इस दौरान एप्पल द्वारा आईफोन पर दिया जाने वाला अधिकतम डिस्काउंट 500 युआन ($68.50 या लगभग 5,861 रुपये) तक का होगा.

चीन में आईफोन पर ऑफर

एप्पल की वेबसाइट के अनुसार, अगर कस्टमर एलिजिबल पेमेंट मेथड्स का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स पर 500 युआन तक की छूट मिल सकती है. 500 युआन की छूट iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर दी जाएगी. वहीं, iPhone 16 और iPhone 16 Plus खरीदने वाले यूज़र्स को 400 युआन ( लगभग 4,690 रुपये) की छूट मिलेगी. एप्पल के इस स्पेशल सेल की शुरुआत 4 जनवरी से होगी और जो 7 जनवरी तक चलेगी.

आखिरी साल यानी 2024 के अंतिम क्वार्टर में एप्पल चाइनीज़ मार्केट के टॉप-5 स्मार्टफोन मेकर्स में एक बार फिर से शामिल हुआ था. इंटरनेशनल डेटा कॉरपेरेशन (IDC) से मिले डेटा के अनुसार, 2024 के अंतिम क्वार्टर के दौरान चीनी स्मार्टफोन मार्केट में एप्पल 15.6% मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर था. हालांकि, 2023 के तीसरे क्वार्टर में एप्पल का मार्केट शेयर 16.1% था.

2024 के अंतिम क्वार्टर के दौरान चाइनीज़ स्मार्टफोन मार्केट में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर वीवो (18.6%) था. दूसरे नंबर पर एप्पल के बाद तीसरे नंबर पर हुआवे (15.3%), चौथे नंबर पर शाओमी (14.8%), पांचवे नंबर पर ऑनर (14.6%) मार्केट शेयर के साथ थे. इनके अलावा अन्य ब्रांड्स का टोटल मार्केट शेयर 21.1% था.

इस डेटा को देखकर समझ आता है कि चीन के टॉप-5 स्मार्टफोन कंपनियों में सिर्फ एक एप्पल ही ऐसी कंपनी है, जो चीन की नहीं है. इसका मतलब है कि चीन में एप्पल की टक्कर सिर्फ एक नहीं बल्कि कई दिग्गज घरेलू स्मार्टफोन मेकर से हो रही है.

हुआवे ने भी ऑफर किया डिस्काउंट

इस कारण एप्पल ने 4 दिनों का एक प्रमोशनल सेल शुरू किया है ताकि चीन में वो अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ा सके. हालांकि, चीन की घरेलू कंपनियां भी ऑफर्स देने में पीछे नहीं है. चीन की सबसे बड़ी फोन मेकर कंपनियों में से एक हुआवे भी एप्पल को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हुआवे ने भी अपने हाई-एंड मोबाइल डिवाइस की कीमत में 20% तक की कटौती की है.

बता दें कि 2020 में अमेरिका के द्वारा बैन किए जाने से पहले तक हुआवे दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन मेकर ब्रांड्स में एक हुआ करता था. हालांकि, अपने घरेलू मार्केट में अभी भी इस कंपनी की बादशाहत चलती है. कुछ महीने पहले हुआवे ने 10 इंच की स्क्रीन वाला एक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसका नाम Huawei Mate XT है. यह तीन बार फोल्ड होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसे सितंबर में एप्पल के लेटेस्ट iPhone 16 Series के लॉन्च होने के कुछ घंटों बाद ही लॉन्च किया था.

इसका मतलब साफ है कि हुआवे न सिर्फ बेहद इनोवेटिव स्मार्टफोन्स पर काम कर रहा है बल्कि अपने घरेलू यूज़र्स के बीच अपनी लोकप्रियता को बढ़ा रही है. आईडीसी के मुताबिक हुआवे ने स्मार्टफोन मार्केट में शानदार वापसी की है और अब देखना होगा कि इन चाइनीज कंपनियों ने निपटने के लिए एप्पल का लेटेस्ट मॉडल्स पर डिस्काउंट देने वाला पैंतरा कितना काम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details