हैदराबाद : एप्पल ने आईफोन यूजर के लिए वार्निंग जारी की है. इसके जरिए कंपनी ने बताया है कि iPhone यूजर की पर्सनल डेटा हासिल करने के उद्देश्य से Pegasus जैसे स्पाइवेयर द्वारा टारगेट किया जा सकता है. 92 देशों के आईफोन यूजर इन स्पाइवेयर के निशाने पर हैं, जिनमें भारत भी शामिल है. इस साल की शुरुआत में अप्रैल में कंपनी की ओर से 92 देशों के यूजर्स को इसी तरह की सूचना भेजी गई थी.
Apple की वेबसाइट पर अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट के अनुसार, कंपनी नियमित रूप से दुनिया भर के 150 देशों में iPhone यूजर्स को इस प्रकार के हमलों के बारे में लगातार इन्फॉर्म कर रही है. हालांकि, लेटेस्ट रिलीज में कंपनी ने अटैक करने वालों की पहचान और उन देशों की लिस्ट का खुलासा नहीं किया है, जहां के यूजर्स को अलर्ट मिला है.
एप्पल ने पाया है कि आईफोन यूजर्स को स्पाइवेयर हमले द्वारा टारगेट किया जा रहा है. इस अटैक के जरिए Apple ID -xxx- से जुड़े iPhone को दूर से ही एक्सेस करने की कोशिश की जा रही है. इसके जरिए हमलावार पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यूजर्स कौन हैं और वह क्या करते हैं. एप्पल ने यह भी कहा कि इस तरह के अटैक के बारे में सटीक जानकारी हासिल करना कभी संभव नहीं होता, इसलिए यूजर्स इस चेतावनी को गंभीरता से लें. एप्पल ने एक नए अलर्ट में यह जानकारी जारी की है.
एप्पल ने ऐसे अटैक की पहचान करने और इससे बचने के लिए उपाय भी बताए हैं. कंपनी ने कहा है कि फिशिंग सोशल इंजीनियरिंग के तहत हैकर्स आमतौर पर ईमेल के जरिए धोखाधड़ी करके आपसे निजी जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं. ऐसे हमलों की पहचान कई तरीकों से की जा सकती है.
ऐसी परिस्थितियों में हो जाएं सावधान
- एप्पल और अन्य कंपनियों के जैसे दिखने वाले फ्रॉड इमेल और मैसेज
- फोन में सिक्योरिटी प्रॉब्लम बताने वाले भ्रामक पॉप-अप और एड
- Apple केयर या इससे जुड़े जाने माने किसी व्यक्ति के नाम पर स्कैम फोन कॉल या वॉइसमेल
- फ्री प्रोडक्ट और प्राइज देने वाले फेक प्रमोशन
- अवांछित कैलेंडर इनविटेशन और सब्सक्रिप्शन