दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

एप्पल यूजर्स सावधान रहें ! कोई आपका पीछा कर रहा है ? एक साथ इतने देशों में भेजी गई चेतावनी - Apple issued spyware warning

Apple issued spyware warning : एप्पल की ओर से आईफोन यूजर से लिए चेतावनी जारी की गई है. आईफोन पर स्पाइवेयर द्वारा टारगेट किया जा सकता है. इससे बचने के लिए यूजर्स को सावधान रहने की अपील की गई है.

Apple phone, concept photo
एप्पल फोन, कॉन्सेप्ट फोटो (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 13, 2024, 5:36 PM IST

हैदराबाद : एप्पल ने आईफोन यूजर के लिए वार्निंग जारी की है. इसके जरिए कंपनी ने बताया है कि iPhone यूजर की पर्सनल डेटा हासिल करने के उद्देश्य से Pegasus जैसे स्पाइवेयर द्वारा टारगेट किया जा सकता है. 92 देशों के आईफोन यूजर इन स्पाइवेयर के निशाने पर हैं, जिनमें भारत भी शामिल है. इस साल की शुरुआत में अप्रैल में कंपनी की ओर से 92 देशों के यूजर्स को इसी तरह की सूचना भेजी गई थी.

Apple की वेबसाइट पर अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट के अनुसार, कंपनी नियमित रूप से दुनिया भर के 150 देशों में iPhone यूजर्स को इस प्रकार के हमलों के बारे में लगातार इन्फॉर्म कर रही है. हालांकि, लेटेस्ट रिलीज में कंपनी ने अटैक करने वालों की पहचान और उन देशों की लिस्ट का खुलासा नहीं किया है, जहां के यूजर्स को अलर्ट मिला है.

एप्पल ने पाया है कि आईफोन यूजर्स को स्पाइवेयर हमले द्वारा टारगेट किया जा रहा है. इस अटैक के जरिए Apple ID -xxx- से जुड़े iPhone को दूर से ही एक्सेस करने की कोशिश की जा रही है. इसके जरिए हमलावार पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यूजर्स कौन हैं और वह क्या करते हैं. एप्पल ने यह भी कहा कि इस तरह के अटैक के बारे में सटीक जानकारी हासिल करना कभी संभव नहीं होता, इसलिए यूजर्स इस चेतावनी को गंभीरता से लें. एप्पल ने एक नए अलर्ट में यह जानकारी जारी की है.

एप्पल ने ऐसे अटैक की पहचान करने और इससे बचने के लिए उपाय भी बताए हैं. कंपनी ने कहा है कि फिशिंग सोशल इंजीनियरिंग के तहत हैकर्स आमतौर पर ईमेल के जरिए धोखाधड़ी करके आपसे निजी जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं. ऐसे हमलों की पहचान कई तरीकों से की जा सकती है.

ऐसी परिस्थितियों में हो जाएं सावधान

  • एप्पल और अन्य कंपनियों के जैसे दिखने वाले फ्रॉड इमेल और मैसेज
  • फोन में सिक्योरिटी प्रॉब्लम बताने वाले भ्रामक पॉप-अप और एड
  • Apple केयर या इससे जुड़े जाने माने किसी व्यक्ति के नाम पर स्कैम फोन कॉल या वॉइसमेल
  • फ्री प्रोडक्ट और प्राइज देने वाले फेक प्रमोशन
  • अवांछित कैलेंडर इनविटेशन और सब्सक्रिप्शन

इन उपायों को अपनाकर कर सकते हैं बचाव

  • कभी भी पर्सनल डेटा या सिक्योरिटी इनफार्मेशन जैसे पासवर्ड या सुरक्षा कोड शेयर न करें. इन डिटेल को किसी ऐसे वेबपेज में दर्ज करने के लिए कभी भी एग्री न हों जिस पर कोई आपको लिंक या वेबपेज डायरेक्ट करता है.
  • अपनी Apple ID को सेफ रखें. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें, कांटेक्ट इनफार्मेशन को हमेशा सुरक्षित और अपडेट रखें. अपने Apple ID पासवर्ड या वेरिफिकेशन कोड को कभी भी किसी के साथ शेयर न करें. Apple कभी भी ऐसी जानकारी नहीं मांगता है.
  • किसी को भी पेमेंट करने के लिए कभी भी Apple गिफ्ट कार्ड का उपयोग न करें.
  • अपने ऐप स्टोर या iTunes स्टोर परचेज के बारे में वैलिड Apple ईमेल की पहचान कैसे करें, इसके बारे में सीखें.
  • अपने Apple डिवाइस और डेटा को कैसे सुरक्षित रखें, इसके बारे में जानकारी जुटाएं.
  • केवल उन सोर्सेस से सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करें जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं.
  • संदिग्ध या अनचाहे मेसेंज में लिंक को फॉलो न करें और न अटैचमेंट खोलें.
  • Apple से होने का दावा करने वाले संदिग्ध फोन कॉल या मैसेज का उत्तर न दें. इसके बजाय, एप्पल के ऑफिशियल सपोर्ट चैनल से संपर्क करें.
  • इसके अलावा समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें.

यह भी पढ़ें:

iPhone यूजर्स की बल्ले-बल्ले! कंपनी ने AI टूल किए पेश, मिलेंगे नए फीचर्स - Apple AI Features

GoodNews! अब घर पर खुद से रिपेयर कर सकेंगे iPhone, Apple ने यूजर्स को दिया ये बड़ा गिफ्ट - Apple iPhone Self Repairs

शादी हो गई तो नहीं मिलेगी नौकरी! इस कंपनी के आदेश पर सरकार सख्त, मांगी रिपोर्ट - Foxconn iPhone Plant In India

ABOUT THE AUTHOR

...view details