दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

लॉन्च हो गया 2024 Bajaj Pulsar N250 का जबरदस्त अवतार, पुराने मॉडल से सिर्फ 851 रुपये मंहगी - New Bajaj Bike - NEW BAJAJ BIKE

2024 Bajaj Pulsar N250 Launched, Bajaj Auto ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट नेकेड बाइक Bajaj Pulsar N250 का 2024 मॉडल बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने इस बाइक को पुराने मॉडल के मुकाबले सिर्फ 851 रुपये ज्यादा कीमत के साथ 1,50,829 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. मोटरसाइकिल में कई बदलाव किए गए हैं.

2024 Bajaj Pulsar N250
2024 Bajaj Pulsar N250

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 10, 2024, 12:54 PM IST

हैदराबाद: स्वदेशी बाइक निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने अपनी लोकप्रिय बाइक Bajaj Pulsar N250 का 2024 मॉडल कई बदलावों के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक को 1,50,829 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है. नई बाइक की कीमत इसके पुराने वर्जन के मुकाबले सिर्फ 851 रुपये बढ़ाई गई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बाइक में कंपनी ने क्या बदलाव किए हैं.

2024 Bajaj Pulsar N250

क्या मिलता है नया: कंपनी ने नई 2024 Bajaj Pulsar N250 में सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्रंट सस्पेंशन में किया है, जहां पुराने मॉडल की जगह पर अपसाइड-डाउन फोर्क लगाए गए हैं. इसके अलावा इस बाइक में कुछ अन्य फीचर्स जैसे ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डुअल चैनल एबीएस के साथ तीन राइड मोड- रेन, रोड और ऑफ-रोड दिए गए हैं.

फोटो साभार: ZigWheel

बाइक में दिया गया है एबीएस सिस्टम सलेक्ट किए गए राइडिंग मोड के आधार पर बदलता रहता है. इसके चलते जब बाइक रेन मोड पर चलती है तो यह सिस्टम सबसे ज्यादा एक्टिव होता है. हालांकि, ऑफ-रोड मोड में भी, ABS को पीछे से बंद नहीं किया जा सकता है. बता दें कि ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को बंद किया जा सकता है, लेकिन यह केवल ऑफ-रोड मोड में बंद होगा. बाइक में ज्यादा चौड़े, 140-सेक्शन के रियर टायर लगाए गए हैं.

2024 Bajaj Pulsar N250

कुछ जगहों पर नहीं हुए बदलाव: देखा जाए तो कंपनी ने कई जगहों पर इस बाइक में बदलाव किए हैं, लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां कंपनी ने कोई परिवर्तन नहीं किया है. जैसे कि इस मोटरसाइकिल को तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है, जिसमें रेड, व्हाइट और ब्लैक कलर शामिल हैं. इसके रेड और व्हाइट कलर स्कीम में गोल्ड शेड के फोर्क मिलते हैं, जबकि ब्लैक कलर स्कीम में ब्लैक कलर के फोर्क मिलते हैं.

2024 Bajaj Pulsar N250

इंजन में भी नहीं हुआ कोई बदलाव: 2024 Bajaj Pulsar N250 को इसके पुराने और भरोसेमंद 249cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन से ताकत मिलती है. यह इंजन 24.1 बीएचपी की पावर और 21.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच सिस्टम मिलता है. बाजार में मुकाबले की बात करें तो इस बाइक का मुकाबला Suzuki Gixxer 250 से होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details