सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. सेक्टर 12 के फाजिलपुर गांव में युवक का शव मिला. उसकी गर्दन और शरीर पर चाकू के लगभग एक दर्जन से ज्यादा वार किए गए थे. मृतक युवक की पहचान राकेश के रूप में हुई है. वारदात की सूचना मिलते ही सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई.
सोनीपत में युवक की हत्या: हालांकि अभी तक राकेश की हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. ना ही ये पता चल पाया है कि किन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के ज्ञान नगर का रहने वाला 35 वर्षीय युवक राकेश रात करीब 11 बजे अपने घर से बाइक लेकर निकला था, लेकिन उसका शव गांव फाजिलपुर सेक्टर 12 आउटर रोड पर मिला.
गर्दन और शरीर पर चाकू के निशान: राकेश की गर्दन पर चाकू मारे गए थे और पेट पर भी चाकू के वार किए गए थे. हालांकि परिजनों ने किसी से भी रंजिश से इनकार किया है. परिजनों की शिकायत पर सोनीपत पुलिस हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. सोनीपत सेक्टर 27 थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि हमें युवक की हत्या की सूचना मिली थी.