सोनीपत: सेक्टर 12 सोनीपत में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक की पहचान राकेश के रूप में हुई, जो सोनीपत के ज्ञान नगर का रहने वाला था. पुलिस ने भी महज कुछ ही घंटों में हत्या कि वारदात से पर्दा उठा दिया और जो खुलासा हुआ. वो हैरान कर देने वाला था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस मामले में पति-पत्नी ने ही राकेश नाम के शख्स की हत्या की थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पति पत्नी ने की युवक की हत्या: आरोपियों की पहचान शंकर और उसकी पत्नी अंजू के रूप में हुई है. दोनों ने ही राकेश नाम की शख्स की हत्या की थी. मिली जानकारी के अनुसार राकेश सोनीपत के ज्ञान नगर का रहने वाला था. आरोपी शंकर के साथ उसकी दोस्ती थी. शंकर जम्मू कश्मीर में ट्रक ड्राइवर है. वहां से वो ऑनलाइन पैसे राकेश के पास भेजता था. जिसके बाद शंकर की पत्नी अंजू को पैसे देता था. इन पैसे के लेनदेन में राकेश और अंजू की नजदीकी बढ़ गई.
चाकू से किया था वार: अपनी पत्नी और राकेश की नजदीकियों का पता जब शंकर को लगा, तो शंकर ने मंजू को कहा कि वो राकेश को फोन कर बुलाए. जिसके बाद मंजू ने राकेश के पास फोन किया कि वो उससे मिलने के लिए सेक्टर 12 के आउटर पर आए. राकेश अंजू से मिलने के लिए जैसे ही पहुंचा. वहां पर पहले से ही मौजूद शंकर ने चाकू से राकेश का गला काट दिया और पति-पत्नी मौके से फरार हो गए.