राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, पोस्टमार्टम की जगह बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने डीएसपी ऑफिस के बाहर लगाया जाम - Villagers jam outside DSP Office

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में एक युवक की हत्या मामले में ग्रामीणों ने डीएसपी कार्यालय के बाहर जाम लगा दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक का पोस्टमार्टम श्रीगंगानगर की जगह सूरतगढ़ में करवाया जाए. साथ वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

Villagers jam outside DSP Office
ग्रामीणों ने डीएसपी ऑफिस के बाहर लगाया जाम (ETV Bharat Sriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 6:18 PM IST

श्रीगंगानगर: जिले के सूरतगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर बीती रात एक युवक की हत्या के मामले ने आज तूल पकड़ लिया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने डीएसपी कार्यालय के बाहर जाम लगा दिया. दरअसल मृतक युवक का शव श्रीगंगानगर के अस्पताल में था और ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम श्रीगंगानगर की बजाय सूरतगढ़ में करवाना चाह रहे थे.

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अशोक गोदारा सोमासर गांव का निवासी था और पुरानी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने बीती रात उसका किशनपुरा गांव के पास से उसका अपहरण कर लिया था. बुरी तरह मारपीट कर उसे भोजासर के पास फेंक दिया था. गंभीर घायल अवस्था में अशोक गोदारा को श्रीगंगानगर इलाज के लिए रेफर किया गया. लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया और ग्रामीण मृतक युवक का पोस्टमार्टम सूरतगढ़ में करवाने की मांग करने लगे. लेकिन श्रीगंगानगर से शव सूरतगढ़ पहुंचने में देरी होने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और डीएसपी ऑफिस के बाहर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने आरोपी युवकों को भी पकड़ने की मांग की. ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगाए.

पढ़ें:पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए युवक पर जानलेवा हमला, प्राइवेट पार्ट काटने का प्रयास - Sri Ganganagar Crime

इस दौरान पूर्व विधायक राजेंदर भादू, डीएसपी प्रतीक मील, सदर थाना सीआई कृष्ण कुमार सहित राजियासर थाना अधिकारी सतीश यादव सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से समझाइश की. शव का पोस्टमार्टम सूरतगढ़ में करवाने पर सहमति बन गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया. सड़क जाम होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. डीएसपी प्रतीक मील ने कहा कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें बना दी गई हैं. जगह जगह दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details