हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में ब्यास नदी किनारे गिरी मोटरसाइकिल, युवक की मौत - Manali Road Accident - MANALI ROAD ACCIDENT

Manali Road Accident: मनाली में वोल्वो बस स्टैंड के पास ब्यास नदी किनारे एक मोटरसाइकिल गिरने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

मनाली में ब्यास नदी किनारे गिरी मोटरसाइकिल
मनाली में ब्यास नदी किनारे गिरी मोटरसाइकिल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 4:38 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में हर दिन कही न कही से सड़क हादसे के मामले सामने आते रहते हैं. इन सड़क हादसों में कई बार कई लोगों की जान तक चली जाती है. ताजा मामला हिमाचल के कुल्लू जिले से है. जहां मनाली में वोल्वो बस स्टैंड के पास ब्यास नदी किनारे एक मोटरसाइकिल गिर गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार कुल्लू-मनाली सड़क मार्ग पर बीती रात एक मोटरसाइकिल ब्यास नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव का मनाली अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. वही, मनाली पुलिस की टीम ने भी मामला दर्ज का आगे की कार्रवाई कर रही है.

बताया जा रहा है कि बीती रात के समय सतीश कुमार गांव बेरी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर वोल्वो बस स्टैंड के पास अचानक अपनी मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठा और वह ब्यास नदी के किनारे पत्थर के बीच गिर गया. इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में ही स्थानीय लोगों उसे मनाली अस्पताल ले गए. लेकिन तब तक अधिक खून बहने के चलते उसकी मौत हो गई थी.

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, मनाली पुलिस अब इस सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:नशा तस्करी मामले में फरार आरोपी का मिला शव, पुलिस ने सुकेती खड्ड से रेस्क्यू की लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details