उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में शराब के नशे में मोबाइल पर बात कर रहा था युवक, मालसी डियर पार्क के पास पुल से गिरकर हुई मौत - Death by falling from bridge

Youth died after falling from bridge near Malsi Deer Park Dehradun देहरादून में शराब पीकर पुल के ऊपर खड़े होकर मोबाइल पर बात करना ये व्यक्ति को भारी पड़ गया. ये व्यक्ति मालसी डियर पार्क के पास पुल से नीचे गिर गया और जान गंवा बैठा. इस व्यक्ति का नाम आशीष गुसाईं बताया जा रहा है और ये कोटद्वार का रहने वाला था.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 25, 2024, 2:14 PM IST

Malsi Deer Park Dehradun
देहरादून दुर्घटना (Photo- ETV Bharat)

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत मालसी डियर पार्क के पास बुधवार देर रात को पुलिया से एक व्यक्ति के गिरने की सूचना मिली. सूचना पाकर थाना राजपुर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया. रेस्क्यू के दौरान पुलिया से गिरे व्यक्ति को बाहर निकाला गया.

एंबुलेंस के जरिए व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया. डॉक्टर ने चेकअप के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या में व्यक्ति का शराब पीकर फोन पर बात करने के दौरान पैर फिसलने से नीचे खाई में गिरने के कारण मृत्यु होना सामने आया है. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. घटना के संबध में आगे की कार्रवाई जारी है.

बुधवार की देर रात को थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मालसी डियर पार्क के पास पुलिया से गिर गया है. सूचना मिलने के बाद थाना राजपुर से पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर सर्च अभियान चलाया. मौके से स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा पुल से गिरे व्यक्ति को बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया.

थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया है कि घटना के संबंध में जानकारी करने पर पता चला है कि पीयूष अधिकारी निवासी ग्राम दुर्गापुरी पोस्ट नींबूचौड़ कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल और 34 वर्षीय आशीष गुसाईं निवासी काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल नशे की हालत में मालसी पुल पर बैठे थे. जिसमें से एक व्यक्ति आशीष गुसाईं फोन पर बात करते वक्त पैर फिसलने से मालसी पुल से नीचे गिर गया. प्रथम दृष्टया व्यक्ति का शराब पीकर फोन पर बात करने के दौरान पैर फिसलने से नीचे खाई में गिरने के कारण मृत्यु हुई है. साथ ही पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:सेल्फी ने ले ली फार्मासिस्ट की जान, पिथौरागढ़ में खाई में गिरने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details