युवक कांग्रेस का रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन (video etv bharat ajmer) अजमेर.केंद्रीय शिक्षा मंत्री के इस्तीफे और नीट पेपर निरस्त करने की मांग को लेकर गुरुवार को युवक कांग्रेस की ओर से अजमेर में रेल रोको आंदोलन किया गया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया, लेकिन कार्यकर्ता रेल नहीं रोक पाए. पुलिस ने उन्हें स्टेशन के अंदर घुसने से रोक दिया. कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस ने दो घंटे बाद छोड़ा.
प्रदेशव्यापी रेल रोको अभियान के तहत यूथ कांग्रेस के अजमेर संभाग के कार्यकर्ता अजमेर रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए. कार्यकर्ता इंदिरा गांधी स्मारक से रवाना होकर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के आने से पहले ही पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त कर रखे थे. कांग्रेस कार्यकर्ता जब रेल रोकने के लिए स्टेशन के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे, तब पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहां से उन्हें अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर डेढ़ से दो घंटे बाद छोड़ दिया.
पढ़ें: नीट परीक्षा में धांधली के विरोध में यूथ कांग्रेस का रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन, दोबारा परीक्षा कराने की मांग
बीजेपी सरकार जब डरती है, पुलिस को आगे करती है:यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने कहा कि नीट परीक्षा को एक माह बीत चुका है. बावजूद इसके केंद्र सरकार नीट परीक्षा को रद्द नहीं कर रही है, जबकि अन्य परीक्षाओं में गड़बड़ी होने पर उन्हें रद्द कर दिया गया. लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि सरकार में कई मंत्री की संतानों ने नीट परीक्षा दी है, इसलिए इस परीक्षा को रद्द नहीं किया गया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार जब-जब डरती है पुलिस को आगे करती है. मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया और उन्हें जबरन हिरासत में लिया गया.
सरकार की क्या मजबूरी है: यूथ कांग्रेस के नागौर जिला अध्यक्ष मनोज भगत ने पुलिस पर आरोप लगाया कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जबरन उठाया और हिरासत में लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि इतिहास में पहली बार नीट परीक्षा में धांधली हुई है और उस परीक्षा को रद्द नहीं किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि परीक्षा रद्द नहीं की गई और शिक्षा मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता आंदोलन को जारी रखते हुए सड़कें जाम करेंगे.