सिरोही.जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के वालोरिया पानियाफली में शादी समारोह के दौरान एक गुट के तीन लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक को गुजरात ले जाते समय उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रोहड़ा SHO जितेंद्र सिंह देवड़ा मय टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
रोहिड़ा थानाधिकारी जितेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि उदयपुर के मांडवा निवासी शंकर पुत्र पाबू गमेती भील ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका 23 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण 7 जून को सीबलाबुझ से एक शादी में गया था, जहां बारात में भारमा पुत्र सोमा, करण पुत्र सोमा व उनके बहनोई निवासी माण्डवा व अन्य ने शराब पीकर उसके पुत्र के साथ झगड़ा किया. इसके बाद आरोपियों ने लक्ष्मण पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वो घायल हो गया. लक्ष्मण की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई.