जैसलमेर: शहरी क्षेत्र में एक युवक ने राह चलते व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक 44 वर्षीय संजय कुमार भार्गव सूली डूंगर स्थित भार्गव मोहल्ले का निवासी है और आकाशवाणी केंद्र में काम करता है. आरोपी को डिटेन कर लिया गया है.
घायल युवक संजय भार्गव ने बताया कि वह सुबह रोजाना की तरह अपने ऑफिस के लिए जा रहा था. इस दौरान सुरेश कुमार भार्गव पुत्र लाभूराम भार्गव दीवार के पीछे घात लगाकर बैठा था. जैसे ही संजय भार्गव ने स्कूटी दीवार के पास से निकाली, तो सुरेश ने संजय पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान उसने आंख और कान पर चाकू से वार किया. आरोपी ने संजय के हाथ पर भी चाकू से वार किया. इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया.