बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्रामीणों पर हनक दिखाने के लिए बात-बात पर निकाल लेता था कट्टा, पुलिस ने भेजा जेल

बगहा में ग्रामीणों को कट्टा दिखाकर धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से जिंदा कारतूस और देसी कट्टा मिला है.

Youth Arrested With Pistol In Bagha
बगहा में देसी कट्टा बरामद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2024, 12:11 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में एक युवक को दबंगई दिखाना मंहगा पड़ गया है. चौतरवा थाना की पुलिस ने युवक को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल ग्रामीणों के बीच धौंस जमाने और उन्हें धमकाने के लिए युवक बात-बात पर कट्टा निकाल कर लहराने लगता था. जिसकी शिकायत लोगों ने चौतरवा थाना को की थी. सोमवार को जब युवक देसी कट्टा लेकर गांव में घूम रहा था, तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौतरवा थाना की पुलिस को दी.

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज: जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को देसी कट्टा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में कार्रवाई की गई. वहीं देसी कट्टा के साथ चौतरवा थाना क्षेत्र के बरिअरवा पटखौली निवासी आनंद कुमार राव उर्फ गोलू राव को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अवैध हथियार रखने और उसे लहराने के आरोप में आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

"एक युवक को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसकी शिकायत लोगों ने चौतरवा थाना को की थी. सोमवार को जब युवक देसी कट्टा लेकर गांव में घूम रहा था, तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इसे गिरफ्तार किया गया."-संजीत कुमार, थानाध्यक्ष, चौतरवा

ग्रामीणों को कट्टा दिखाकर धमका रहा था युवक: इधर युवक की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. ग्रामीणों ने बताया कि गिरफ्तार युवक कुछ दिन पूर्व कहीं से देसी कट्टा लाया था. जिसके बाद वह गांव के लोगों के बीच अपना धौंस जमाने और खौफ पैदा करने के लिए बात-बात पर कट्टा निकाल कर लहराने लगता था. इस बात की शिकायत लोगों ने चौतरवा थाना से की थी.

"युवक कहीं से देसी कट्टा लेकर आया, जिससे वो ग्रामीणों को धमका रहा था. सोमवार को जब वह कट्टा लेकर घूम रहा था तब स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने उसे कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया."-ग्रामीण

पढ़ें-घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या, बगहा में दुस्साहसिक हत्या से सनसनी - Women Shot Dead In Bagaha

ABOUT THE AUTHOR

...view details