छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर में सबसे कम उम्र के पार्षद निर्वाचित, विकास को लेकर कर रहे बड़ा दावा, जानिए - CG CIVIC ELECTION RESULT

अंबिकापुर में सबसे कम उम्र के पार्षद वन निर्वाचित पार्षदों से ईटीवी भारत ने बात की है.

CG CIVIC ELECTION RESULT
अंबिकापुर में सबसे कम उम्र के पार्षद (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2025, 1:48 PM IST

सरगुजा :अंबिकापुर की निगम सरकार में इस बार युवा चेहरों का अहम योगदान रहने वाला है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही इस बार युवाओं को अवसर दिया, जो अब पार्षद बनकर नगर सरकार का हिस्सा बन चुके हैं. इनमें सबसे कम उम्र की पार्षद मेघा खांडेकर और राहुल त्रिपाठी का नाम प्रमुख है. मेघा खांडेकर अंबिकापुर की सबसे कम उम्र की पार्षद हैं.

मेघा और राहुल से ईटीवी भारत की बातचीत : अंबिकापुर की सबसे कम उम्र में पार्षद बन चुकी मेघा और राहुल से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की और जाना की वो अब किस तरह वार्ड का विकास करेंगे. दोनों ने ही जीत के लिए वार्ड की जनता का आभार किया है. दोनों नव निर्वाचित पार्षदों का कहना है कि उन्होंने जो वादा किया है और जनता ने जो भरोसा जताया है, उस पर काम करेंगे. युवा हैं तो काम का तरीका भी युवा की तरह ही होगा.

युवा पार्षदों का विकास को लेकर बड़ा दावा (ETV Bharat Chhattisgarh)

अंबिकापुर में सबसे कम उम्र के पार्षद : वार्ड नम्बर 33 से कांग्रेस ने मेघा खांडेकर को मैदान में उतारा था, मेघा एलएलबी की पढ़ाई कर रही है और इतनी कम उम्र में वो अब पार्षद बन चुकी हैं. मेघा अपने वार्ड का विकास नए रूप में नए सोंच के साथ करने की बात कह रही है. वहीं, दूसरी तरफ वार्ड क्रमांक 34 से महज 27 वर्ष के राहुल त्रिपाठी भी चुनाव जीतकर पार्षद बन चुके हैं. राहुल भाजपा के उम्मीदवार थे, जो बेहद कम उम्र में पार्षद नर्वाचित होकर नगर सरकार में शामिल हुए हैं.

हालांकि, अंबिकापुर नगर निगम के चुनाव में दीपक यादव और शुभम जायसवाल जैसे युवा भी जीत चुके हैं. लेकिन हिमांशू जायसवाल और सतीश बारी को हार का सामना करना पड़ा है.

सड़क किनारे भालू दिखने से मचा हड़कंप, हाई अलर्ट पर वन अमला
कांग्रेस के गढ़ में भाजपा की सेंधमारी, खाता भी नहीं खोल पाई कांग्रेस
दुर्ग नगर निगम पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस करेगी हार का मंथन

ABOUT THE AUTHOR

...view details