छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, जानिए क्या है वजह - murder in kawardha

Murder in kawardha: कवर्धा में एक शख्स ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. हत्या के पीछे अवैध संबंधों का शक जताया जा रहा है.

Younger brother murdered elder brother in Kawardha
कवर्धा में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 11, 2024, 10:13 PM IST

कवर्धा:जिले में एक शख्स ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. दरअसल, ये मामला प्रेम संबंध में हत्या का बताया जा रहा है. आरोपी अपनी भाभी से प्रेम करता था. अपने प्रेम में रोड़ा बने बड़े भाई को रास्ते से हटाने के लिए शख्स ने शराब के नशे में उसकी हत्या कर दी.

जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला कवर्धा के कुकदुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक शख्स का अपनी भाभी से प्रेम संबंध था. उसका भाई अक्सर बाहर रहता था. हालांकि उसके भाई को अपनी पत्नी और भाई के बीच के अवैध संबंध की जानकारी मिल गई. हालांकि आस-पास के लोगों के समझाने के बाद वो शांत हो गया. शख्स मध्यप्रदेश में काम करता था. एक माह बाद वो अपने घर आया था. इस बीच उसका छोटा भाई शराब के नशे में 7 मार्च की देर रात उसके घर पहुंचा. गले में मालिश के बहाने उसने अपने बड़े भाई की गला दबाकर हत्या कर दी.

आरोपी गिरफ्तार: भाई की हत्या के बाद बगैर किसी को सूचना दिए वो मृतक के शव को दफनाने की फिराक में था. हालांकि इसकी सूचना गांव वालों को लग गई. जब गांव के लोगों ने भाई की हत्या का कारण छोटे भाई से पूछा तो वो अलग-अलग तरह से जवाब देने लगा. इस पर गांव वालों को संदेह हुआ. गांव के लोगों ने पुलिस को उसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मोत गला दबाने से हुई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

8 मार्च के पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स की शराब अधिक पीने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या होना पाया गया. मामले में हत्या के आरोपी मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी का मृतक की पत्नी से अवैध संबंध है. -व्यास नरायण चुरेंद्र, कुकदूर थाना प्रभारी

भाभी से था प्रेम संबंध: स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक की पत्नी और उसके भाई के बीच काफी सालों से प्रेम संबंध था. बड़े भाई के तीन बच्चे भी हैं. अपने प्रेम संबंध में रोड़ा बनने पर भाई ने अपने भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

भिलाई में डबल मर्डर, पोती और दादी की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिली लाश
भिलाई में हत्या, पत्नी पर शक के चलते पति ने पड़ोसी को पहले शराब पिलाई फिर किया मर्डर
कवर्धा में बच्ची का नाबालिग हत्यारा गिरफ्तार, चिढ़ाने से नाराज था इसलिए किया मर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details