उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बड़े भाई की हत्या कर धो रहा था खून के दाग, पड़ोसी ने देखा तो बुला ली पुलिस - brother murder Farrukhabad

फर्रुखाबाद में कोतवाली कायमगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजपालपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ि्
ि्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 6:39 AM IST

फर्रुखाबाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

फर्रुखाबाद:जिले में कोतवाली कायमगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजपालपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या करने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस जांच कर गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना सोमवार की है.

ग्राम रजपालपुर निवासी मृतक के पिता महाराज ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं. सबसे बड़ा अजीत दिल्ली में रहता है. बाकी दो पुत्र रंजीत व गोयल उर्फ गोलू घर पर साथ रहते थे. दोनों भाई शराब पीने के आदी थे. दोनों में आपस में लड़ाई-झगड़ा हुआ. इसके पीछे क्या वजह है, पता नहीं. इसी झगड़े में छोटे भाई गोयल ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई रंजीत की गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया. भाई की हत्या के बाद फर्श पर गिरे खून को धो रहा था. पड़ोसी ने यह सब देखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी.

जिस पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी भाई गोयल को गिरफ्तार करके कोतवाली भेज दिया. उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी. फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. पुलिस हत्या के कारण की जानकारी कर रही है. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में कोरोबारी की पत्नी की लाश कमरे में मिली, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में 1.5 करोड़ की अफीम के साथ तीन गिरफ्तार, वाराणसी में सवा करोड़ का गांजा मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details