छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में छोटा भाई बना हैवान, बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, भाभी पर किया जानलेवा हमला - Murder in Bilaspur

Murder in Bilaspur जिस भाई की उंगली पकड़कर छोटे भाई ने स्कूल तक का सफर तय किया, उसी छोटे भाई ने संपत्ति विवाद में पिता समान बड़े भाई का बड़ी ही बेरहमी से कत्ल कर दिया. Sims Hospital

Bilaspur murder
बिलासपुर में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 10, 2024, 9:56 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के सकरी में पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई का मर्डर कर दिया. दोनों भाईयों के बीच लंबे वक्त से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. छोटे भाई ने बड़े भाई का मर्डर करने के बाद भाई की बीवी पर भी जानलेवा हमला किया. हमले में महिला की हालत गंभीर है. महिला को बिलासपुर के सिस्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हत्या की सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या:घटना सकरी थाना इलाके के अटल आवास की है. शनिवार की रात को दोनों भाईयों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद के पीछे संपत्ति का लेन देन था. पारिवारिक झगड़ा समझकर आस पास के लोगों ने मामले को हल्के में लिया. झगड़े के अगले दिन रविवार को भी दोनों भाईयों में विवाद हुआ. रविवार के दिन दोनों भाईयों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि ऑटो चलाने का काम करने वाले छोटे भाई ने टंगिया मारकर बड़े भाई की हत्या कर दी. भाई की हत्या के बाद आरोपी ने भाभी पर भी जानलेवा हमला किया जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

थाना क्षेत्र के अटल आवास मे रहने वाले दोनों भाईयों के बीच आपसी पारिवारिक विवाद था. विवाद के चलते आए दिन झगड़ा होता रहता था. वारदात वाले दिन भी दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ. गुस्से में आकर छोटे भाई ने टंगिया से हमला कर दिया. हमले में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई. बड़े भाई की पत्नी पर भी आरोपी ने जानलेवा हमला किया है. महिला की हालत गंभीर है. सिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.- राजेश मिश्र, थाना प्रभारी, सकरी

किसी ने नहीं किया घटना के वक्त बीच बचाव:जिस वक्त छोटा भाई मनमोहन बंजारे टंगिया से बड़े भाई मूलचंद पर हमला कर था, उस वक्त मोहल्ले के काफी लोग मौके पर मौजूद थे. किसी ने भी झगड़े को सुलझाने या बीच बचाव की कोशिश नहीं की. हमले में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई. तमाशा देख रहे लोग अगर थोड़ी हिम्मत दिखाते तो मूलचंद की जान बच सकती थी.

कवर्धा में बच्ची का नाबालिग हत्यारा गिरफ्तार, चिढ़ाने से नाराज था इसलिए किया मर्डर
रायपुर में कैंची मारकर पत्नी की हत्या, कपड़ा धोने से मना करने पर पति बना हैवान
भिलाई में डबल मर्डर, पोती और दादी की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिली लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details