थराली:चमोली जिले के थराली के अंतर्गत रूईसान सोलडुंग्री गांव की एक युवती अस्थायी लकड़ी की पुलिया से सीधे प्राणमति नदी में जा गिरी. जिससे युवती की दर्दनाक मौत हो गई. युवती की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है.
जानकारी के मुताबिक, रूईसान सोलडुंग्री गांव की रीना पुत्री तारा दत्त देवराड़ी (उम्र 18 वर्ष) अपनी मामी मुन्नी देवी पत्नी राकेश पुरोहित के साथ घास लेने के लिए जंगल जा रही थी. तभी अचानक से प्राणमती गांव के पास बनाए लकड़ी के पुलिया से उसका पैर फिसल गया. जिससे वो सीधे प्राणमति नदी में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से युवती को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
प्राणमति गांव में युवती का है ननिहाल:थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि स्थानीय लोग युवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाए. जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. प्राणमति गांव में युवती का ननिहाल है. युवती के आक्समिक मौत से प्राणमती गांव के साथ ही रूईसान गांव में शोक की लहर है.
बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में जीवन जीना काफी कठिन होता है. रोजमर्रा की जरूरत के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है. ये पहाड़ वासियों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है. यहां सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत तमाम समस्याएं लगातार बनी हुई है. शासन-प्रशासन भी हाथ पर हाथ धरी बैठी रहती है. नेता भी चुनाव से पहले तमाम वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद नेता क्षेत्रों से गायब हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें-