धौलपुर. कोलारी थाना इलाके में सखवारा गांव स्थित पार्वती नदी की रपट पर मछली पकड़ने गए युवक का पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पाकर सखवारा चौकी इंचार्ज सत्यप्रकाश शर्मा मौके पर पहुंच गए. जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने डेड बॉडी को रेस्क्यू कर लिया.
चौकी इंचार्ज सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि रविवार शाम के समय जमालपुर गांव निवासी 34 वर्षीय कुमरसेन कुशवाहा पुत्र महिलाल कुशवाहा पार्वती नदी में मछलियां पकड़ने गया था. बरसात होने की वजह से नदी में पानी का बहाव तेज था. नदी के किनारे खड़ा होकर युवक ने मछलियों को पकड़ने के लिए कांटा फेंका. कांटा फेंकने के साथ ही युवक का संतुलन बिगड़ गया और गहरे पानी में डूब गया.
पढ़ें:तालाब में नहाने गए युवक का पैर फिसला, पानी में डूबने से हुई मौत - Young man drowned in pond
घटना को देख आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना की सूचना सखवारा चौकी इंचार्ज को दी. चौकी इंचार्ज ने बताया कि जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को सूचित कर मौके पर बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद डेड बॉडी को रेस्क्यू कर लिया है. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बसई नबाब सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
पढ़ें:3 वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से हुई मौत, शव बरामद करने के लिए 4 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
कोटा में एनीकट में डूबने युवक की मौत: कोटा से सटे हुए चट्टानेश्वर महादेव के नजदीक एनीकट में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. कुछ दोस्त नहाने के लिए चट्टानेश्वर महादेव के नजदीक पहुंचे थे, जहां पर यह हादसा हुआ. सूचना मिलने पर नगर निगम की गोताखोर टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया था. डूबने वाला व्यक्ति आसपास किसी फैक्ट्री में मजदूरी करता था. मृतक का नाम धर्मेंद्र है. उसकी उम्र करीब 28 से 29 वर्षीय है. वह मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश का निवासी था.