उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी के DJ पर हुआ विवाद, बीच में बोलने पर युवक को मारी गोली - गोली मारकर हत्या

यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में गोली लगने से एक युवक की दर्दनाक (wedding in Muzaffarnagar) मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात एक शादी में डीजे को लेकर विवाद में युवक को गोली मार दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 10:53 AM IST

मुजफ्फरनगर : जिले में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि डीजे वाले को गाली देने से मना करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शादी में डीजे देरी से आया था. इस बात का बाराती विरोध कर रहे थे. जब डीजे बारात में पहुंचा तो वो लोग गाली गलौज करने लगे. साथ ही मारने के लिए बोलने लगे. इसके बाद शादी में विवाद हो गया और इसी बीच एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

घायल हालत में पहुंचाया गया अस्पताल :पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के चौ. चरण सिंह कॉलोनी में रहने वाला निखिल तिवारी (25) अपने दोस्त की शादी में शामिल होने होटल किंग्स विला गया हुआ था. शादी 31 जनवरी को थी. बताया जा रहा है कि डीजे पर डांस के दौरान कुछ लोगों का डीजे वाले से विवाद हो गया. विवाद को रोकने के लिए निखिल बीच में बोल पड़ा तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी. पुलिस ने शादी में आए लोगों से पूछताछ की और घायल हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर युवक को मेरठ रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की जानकारी परिवार को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही पिता की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

जल्द की जाएगी गिरफ्तारी :इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए सीओ डॉ. रविशंकर ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : हाथरस में समाधि पर दीपक जला रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, आरोपी फरार

यह भी पढ़ें : जुए के अड्डे पर खड़े युवक को बदमाशों ने गोलियों से भूना, जिंदा न बचे इसलिए दोबारा सिर में भी मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details