लातेहार: मानव कितना संवेदनहीन और स्वार्थी होता जा रहा है, इसका एक नजारा आज लातेहार जिला मुख्यालय में देखने को मिला. यहां स्कूटी पर सवार तीन युवकों में से एक युवक हाइवा वाहन की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. परंतु इस घटना के बाद स्कूटी पर सवार दो अन्य युवकों ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार करते हुए वहां से फरार हो गए. इस घटना से स्थानीय लोग भी काफी व्यथित दिखे.
दरअसल, लातेहार जिला मुख्यालय के नवरंग चौक के पास एक स्कूटी पर सवार होकर तीन युवक कहीं जा रहे थे. स्कूटी की स्पीड थोड़ी अधिक थी तभी सामने से एक हाइवा वाहन आ गया. इसी दौरान नवरंग चौक के पास सड़क पर बने एक ठोकर के कारण स्कूटी पर सबसे पीछे बैठा हुआ युवक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया और हाइवा की चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को घटना की जानकारी
इधर, घटना में अपने साथी को वाहन से कुचलता देख स्कूटी पर सवार दो अन्य युवक घायल युवक का हाल जानने का प्रयास करना तो दूर उसे देखने भी नहीं आए और घटनास्थल से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी लातेहार पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हाइवा को जब्त कर लिया.