झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाइवा की चपेट में आये स्कूटी सवार युवक की मौके पर मौत, हादसे के बाद मृतक के दोनों साथी फरार - Scooty riding youth dies after hit by hywa - SCOOTY RIDING YOUTH DIES AFTER HIT BY HYWA

Road Accident in Latehar. लातेहार में एक स्कूटी सामने से आ रही हाइवा की चपेट में आ गई. इस घटना में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं स्कूटी पर सवार बाकी दो लोग मौके से फरार हो गए.

a-young-man-riding-a-scooter-died-after-being-hit-by-a-hywa-in-latehar
युवक की मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 9, 2024, 8:32 PM IST

लातेहार: मानव कितना संवेदनहीन और स्वार्थी होता जा रहा है, इसका एक नजारा आज लातेहार जिला मुख्यालय में देखने को मिला. यहां स्कूटी पर सवार तीन युवकों में से एक युवक हाइवा वाहन की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. परंतु इस घटना के बाद स्कूटी पर सवार दो अन्य युवकों ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार करते हुए वहां से फरार हो गए. इस घटना से स्थानीय लोग भी काफी व्यथित दिखे.

दरअसल, लातेहार जिला मुख्यालय के नवरंग चौक के पास एक स्कूटी पर सवार होकर तीन युवक कहीं जा रहे थे. स्कूटी की स्पीड थोड़ी अधिक थी तभी सामने से एक हाइवा वाहन आ गया. इसी दौरान नवरंग चौक के पास सड़क पर बने एक ठोकर के कारण स्कूटी पर सबसे पीछे बैठा हुआ युवक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया और हाइवा की चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को घटना की जानकारी

इधर, घटना में अपने साथी को वाहन से कुचलता देख स्कूटी पर सवार दो अन्य युवक घायल युवक का हाल जानने का प्रयास करना तो दूर उसे देखने भी नहीं आए और घटनास्थल से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी लातेहार पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हाइवा को जब्त कर लिया.

वहीं, मृतक युवक के शव को भी पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मृतक युवक की पहचान करने का प्रयास भी किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से जो जानकारी मिली उसके अनुसार स्कूटी पर सवार तीन युवक कहीं जा रहे थे, जिनमें एक युवक असंतुलित होकर स्कूटी से गिर गया. इस दौरान हाइवा की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. वहीं, दो अन्य युवक फरार हो गए हैं. इधर घटना के बाद थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर जाम की स्थिति बन गई थी. परंतु पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर यातायात को सामान्य बनाया.

ये भी पढ़ें:हाइवा और डंपर के बीच जोरदार टक्कर, 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा डंपर

ये भी पढ़ें:गुमला में 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर गिरफ्तार, लेवी वसूलने के लिए दस्ता के सदस्यों के साथ घूम रहा था

ABOUT THE AUTHOR

...view details