छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिर पर पत्थर पटक कर युवक की हत्या, मामूली विवाद में हुई खूनी वारदात - DURG MURDER CASE

मोहन नगर थाना क्षेत्र में युवक का शव मिला है. युवक के सिर पर पत्थर पटक कर हत्या की गई है.

Young man murdered
युवक की सिर पर पत्थर पटक कर हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 14, 2024, 3:11 PM IST

दुर्ग : दुर्ग में एक बार फिर खूनी वारदात हुई है. मोहन नगर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद पर युवक के सिर पर पत्थर पटककर हत्या की गई. पुलिस ने इस केस में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.घटना सिकोला भाठा क्षेत्र की है.

मामूली विवाद में हत्या :एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि आरोपी योगेश सोना के घर के सामने रोहित कुमार ठाकुर शराब के नशे में लेट गया था.जिसे हटाने के लिए योगेश सोना ने काफी प्रयास किया.इसी दौरान रोहित ने योगेश के साथ विवाद करना शुरु किया. विवाद बढ़ने के बाद योगेश और रोहित के बीच मारपीट हुई.इसी दौरान जब रोहित जमीन पर गिरा तो योगेश ने उसके सिर पर पत्थर पटक दिया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.इस घातक वार से रोहित कुमार ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.सूचना के बाद मोहन नगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

युवक की सिर पर पत्थर पटक कर हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)

रोहित शराब के नशे में योगेश के घर के सामने लेट गया था.जब उसे योगेश ने हटाने का प्रयास किया तो दोनों में विवाद हुआ. विवाद के बाद योगेश ने भारी पत्थर से रोहित के सिर पर वार कर दिया.जिससे वो जमीन पर गिर गया. प्राणघातक वार के कारण रोहित की मौके पर ही मौत हो गई- अभिषेक झा, एएसपी

पुलिस ने हत्या के आरोपी को सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने रोहित को घर के पास से हटाने की काफी कोशिश की.लेकिन वो नहीं माना,उल्टा विवाद करने लगा.इसके बाद आरोपी ने गुस्से में रोहित पर प्राणघातक वार कर दिया.

प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या, बदमाश ने किया डबल मर्डर, भीड़ ने फूंका घर

बदमाश ने पुलिसकर्मी पर फेंका खौलता तेल, आरक्षक बुरी तरह झुलसा

दो बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, पिता पुत्री समेत तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details