मेरठ:जिले के रोहटा से गायब युवक वासु राठी का रविवार को शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बागपत बसा टिकरी निवासी युवक वासु राठी अपने घर से 11 जनवरी से लापता था. रविवार को उसका शव रोहटा थाना क्षेत्र के एक जोहड़ से बरामद हुई है. लोगों की सूचना पर पुलिस ने जोहड़ से शव निकाली, जिसकी पहचान युवक वासु के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी को बागपत के टिकरी गांव निवासी वाशु राठी पुत्र सुनील राठी अपने दोस्त की बारात में गांव थाना रोहटा के कस्बा रोहटा मेरठ में गया था, लेकिन बारात लौट जाने के बाद भी वाशु बारात घर वापस नहीं पहुंचा. वह उसी दिन से लापता था. परिजनों के काफी तलाश करने के बाद युवक का पता नहीं चल रहा था. इसके बाद परिजनों ने थाने में भी वाशु की गुमशुदगी की शिकायत की.
पुलिस को रविवार देर शाम कस्बा रोहटा में रोड किनारे तालाब में एक शव उतराता हुआ दिखाई दिया. शव को बाहर निकालने पर उसकी पहचान वाशु राठी पुत्र सुनील राठी निवासी टिकरी जनपद बागपत के रूप में हुई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान कर पुष्टि की. जिसके बाद थाना रोहटा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, पूरे मामले में एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि युवक शादी में मेरठ आया था, जहां से वह लापता हुआ था. मृतक युवक के परिजनों ने दो दिन पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके आधार पर पुलिस लगातार युवक की तलाश में लगी हुई थी. आज उसकी डेडबॉडी तालाब से मिली है. आसपास के सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :मेरठ में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें :मेरठ सामूहिक हत्याकांड ; वारदात के बाद पैदल ही फरार हुए थे नईम और सलमान, सीसीटीवी में आए नजर