उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चौकी में प्रेमी के खौफनाक कदम से हिल गई पुलिस! सुलझने के बचाए उलझ गया प्रेम प्रसंग, अधिकारियों में मचा हड़कंप - Young man commits suicide - YOUNG MAN COMMITS SUICIDE

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक प्रेम प्रसंग मामला पुलिस के गले ही हड्डी बन गया. पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक को चौकी में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन तभी प्रेमी ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिसके देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 22, 2024, 3:16 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर से बड़ा मामला सामने आया है. यहां युवक ने पुलिस के सामने ही आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवक को प्रेम प्रसंग के विवाद में पूछताछ के लिए बुलाया था, तभी युवक ने ये खौफनाक कदम उठाया.

जानकारी के मुताबिक जिस युवक ने आत्महत्या की है, उसका एक युवती के साथ पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच फोन पर अक्सर बातचीत भी होती थी. कुछ दिनों तक यह सिलसिला लगातार चलता रहा, लेकिन पिछले कई दिनों से किसी बात को लेकर युवती अपने प्रेमी से नाराज चल रही थी और इसी कारण उसने युवक की शिकायत पुलिस चौकी में कर दी थी.

युवती की शिकायत पर लक्सर बाजार चौकी पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया था. जहां युवती भी मौजूद थी. बताया गया कि पुलिस युवती के सामने युवक से पूछताछ कर रही थी कि इसी बीच युवक ने अपनी जेब से कुछ निकाला और उसे गटक लिया, जिसके बाद युवक की तबयित बिगड़ गई.

युवक की हालत बिगड़ते देख पुलिस के हाथ पैर फूल गए.आनन फानन में पुलिस युवक को स्थानीय अस्पताल लेकर गई, चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. युवक को हरिद्वार के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

इस बारे में हरिद्वार एसपी देहात स्वप्नन किशोर ने बताया कि युवती की शिकायत पर युवक को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी बुलाया गया था, इसी बीच उसने आत्महत्या का प्रयास किया, जिस पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक का पंचनामी की कार्रवाई चल रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें--

  • देहरादून में गर्भवती पत्नी की पहले गला घोंटकर की हत्या, फिर खुद ले गया अस्पताल, पुलिस ने हिरासत में लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details