शिमला: राजधानी शिमला में डाक विभाग में फर्जी दस्तावेज के आधार पर डाक सेवक की नौकरी पाने का मामला सामने आया है. आरोपी शख्स के खिलाफ बालूगंज थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बालूगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा सुरेंद्र कुमार नाम के शख्स ने यह मामला दर्ज करवाया है. शिकायकर्ता ने बताया वह डाक विभाग के पश्चिमी उपमंडल शिमला में निरीक्षक के पद पर तैनात है. पुलिस को दी शिकायत में शख्स ने बताया 27 जनवरी 2023 को डाक विभाग ने डाक सेवकों के पदों पर भर्तियां निकाली थीं.
इसी भर्ती प्रकिया में मोहित नाम के युवक ने जाली दस्तावेज बनाकर नौकरी हासिल की है. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब दस्तावेजों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया हुई तो उस दौरान आरोपी ने फर्जी दस्तावेज पेश किए.