उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार एक और IPS को दिल्ली भेज रही, इस अफसर ने ट्रांसफर पोस्टिंग जुगाड़ को किया था खत्म - ips transfer - IPS TRANSFER

योगी सरकार ने एक और आईपीएस को दिल्ली भेजने के लिए मंजूरी दे दी है. इस अफसर ने ट्रांसफर पोस्टिंग जुगाड को किया खत्म था. चलिए जानते हैं इस अफसर के बारे में.

yogi government approved ips transfer centre government this officer ended transfer posting short cut in uttar pradesh
योगी सरकार ने एक और IPS को केंद्र भेजने के लिए दी मंजूरी. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 7:42 AM IST

Updated : Sep 4, 2024, 8:03 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एडीजी स्थापना संजय सिंघल को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए शासन ने एनओसी दे दी है. 1993 बैच के आईपीएस संजय सिंघल सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद पुलिस अफसरों में से एक है. संजय सिंघल को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का आदेश जून 2024 को जारी हुआ था.


सरकार ने एनओसी दीः जून 2024 को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर इनपैनल हुए संजय सिंघल को मंगलवार को सरकार ने एनओसी दे दी है. नियुक्ति मिलते ही संजय सिंघल दिल्ली रवाना हो जाएंगे. संजय सिंघल के अलावा पूर्व लखनऊ कमिश्नर व वर्तमान में एडीजी जोन लखनऊ एसबी शिरडकर, राजीव सभरवाल, और वितुल कुमार को भी केंद्र में इंपैनल किया गया था. हालांकि अभी सिर्फ संजय सिंघल को सरकार ने एनओसी दी है.


तेज तर्रार छवि के अफसर हैं संजय सिंघलः बता दें कि संजय सिंघल मूल रूप से यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले है. वह कई अहम पदों पर तैनात रहे हैं. अक्टूबर 2020 को संजय सिंघल को अहम पद एडीजी स्थापना को जिम्मेदारी दी गई थी. उस वक्त संजय एडीजी रेलवे थे. चार वर्षों से एडीजी स्थापना की कमान संभाल रहे संजय सिंघल बेहद सख्त अफसर माने जाते है. पुलिस महकमे में ट्रांसफर पोस्टिंग में जुगाड प्रथा को संजय सिंघल ने पूरी तरह से खत्म कर दिया है.

दो आईएएस अफसर पहले जा चुकेःबीते दिनों दो आईएएस अफसर भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं. इनमें 2010 बैच के सुजीत कुमार और 2011 बैच के आन्द्रा वामसी के नाम शामिल हैं. बता दें कि इन दोनों आईएएस अधिकारियों के बाद अब उत्तर प्रदेश के 15 से अधिक आईएएस अफसर केंद्रीय प्रतिनयुक्ति पर जा चुके हैं. यह संख्या 2017 से अब तक की है. 2017 से अब तक योगी शासन में ये अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं.

Last Updated : Sep 4, 2024, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details