उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी अदित्यनाथ: सपा-कांग्रेस के अंदर घुस गई है औरंगजेब की आत्मा, इस बार का चुनाव राम भक्त और राम द्रोही के बीच - Lok Sabha Election 2024

संतकबीरनगर में सपा - कांग्रेस गठबंधन पर जमकर बरसे सीएम योगी, बोले- विरासत टैक्स को जनता के ऊपर थोपने के ख्वाब पाल बैठे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (PHOTO source, ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 4:29 PM IST

इंडिया गठबंधन पर बरसे सीएम योगी (video source, ETV BHARAT)

संतकबीरनगर: संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल में चुनावी जनसभा को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने सपा कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए उन्हें रामद्रोही करार दिया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, सपा कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है. ये लोग राम द्रोही हैं जो गठबंधन कर राम भक्तों को हराने के लिए आएं हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि, 500 सालों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता बीजेपी ने साफ करते हुए वहां रामलला का भव्य मंदिर बनवाया. बीजेपी ने अयोध्या को त्रेतायुग का गौरव प्रदान करा दिया. जबकि सपा वालों ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी. इसलिए आप लोग राम को लाने वालों को वोट दीजिए. योगी ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं, वह लोग भीख मांगने पाकिस्तान चले जाएं.

वहीं सीएम योगी ने सपा कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, ये लोग जिस विरासत टैक्स को जनता के ऊपर थोपने के ख्वाब पाल बैठे हैं. दरअसल यह उस औरंगजेब के शासन काल का जजिया टैक्स है. औरंगजेब अपने भाई का बाप का हत्यारा था. उन्होंने कहा कि आज आतंकवादी घटनाएं होने पर पाकिस्तान तुरंत सफाई देता है, क्योंकि वह जानता है कि हम पहले छेड़ते नहीं, और कोई हमें छेड़ता है तो उसे हम छोड़ते नहीं

जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री एनडीए उम्मीदवार प्रवीण निषाद को बड़ी जीत दिलाने की अपील करते हुए सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि आज सभी को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है, पूरे प्रदेश में बेहतर इलाज की सुविधा विकसित हुई. नए एम्स, नए अस्पताल मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. उन्होंने संतकबीरनगर जिले के विकास को लेकर कहा कि बाबा तामेश्वरनाथ धाम समेत कबीर निर्वाण स्थली का विकास हो रहा है.

ये भी पढ़ें:आजमगढ़ में सीएम योगी बोले- चार चरणों के बाद विपक्ष में खलबली, यह चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच

ABOUT THE AUTHOR

...view details