नई दिल्ली:राजधानी में शनिवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इससे पहले शुक्रवार को देर रात तक बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति देखी गई. शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इससे पहले शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे तक पालम में 61.2 मिलीमीटर, आया नगर में 45.2 मिलीमीटर, लोधी रोड में 42.2 मिलीमीटर, पीतमपुरा में 7 मिलीमीटर, मयूर विहार में 4.5 मिलीमीटर, डीयू में 4 मिलीमीटर, रिज 3.8 में मिलीमीटर, नजफगढ़ में 0.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
अधिकतम तापमान महज 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यनूतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा. इलाकों में तापमान की स्थिति ऐसी रही कि लोधी रोड में 27 डिग्री सेल्सियस, रिज में 26.9 डिग्री सेल्सियस, पालम में 26.8 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 53 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 38, गुरुग्राम में 53, गाजियाबाद में 40, ग्रेटर नोएडा में 38 और नोएडा में एक्यूआई 40 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 55, एनएसआईटी द्वारका में 51, आईटीओ में 65, सिरी फोर्ट में 53, आया नगर में 88, पूसा में 54, नेहरू नगर में 60 और द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 51 दर्ज किया गया.