पटना:बिहार में ठिठुरन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पछुआ हवा की वजह से तापमान में लगातार कमी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने 12 जिलों में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं 5 जिलों में शीतलहर का प्रकोप दिखेगा, जिसकी वजह से सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहेगा.
12 जिलों में येलो अलर्ट जारी:बिहार मौसम विभाग के अनुसार आज पटना, वैशाली, समस्तीपुर, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर,औरंगाबाद, नालंदा, शेखपुरा, गया और अरवल में तेज हवाओं की वजह से ठिठुरन का वयेलो अलर्ट जारी किया गया है. उधर 15 जिले गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, वैशाली, बक्सर, भागलपुर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, दरभंगा, कटिहार, पटना, बेगुसराय, खगड़िया, समस्तीपुरऔर मधेपुरा में घना कोहरा छाया रहेगा.
न्यूनतम तापमान में जारी रहेगी गिरावट:बिहार में सर्द उत्तर पश्चिमी हवा का असर मौसम पर साफ देखने को मिल रहा है. इसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. वहीं वायुमंडल के निचले स्तर पर नमी की मात्रा बढ़ी हुई है. जिसका असर कई जिलों में है, यहां देर रात और सुबह के समय घना कुहासा छाया रहता है. उधर अन्य जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा रहने का पूर्वानुमान है.