उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ उपचुनाव में यशपाल आर्य ने भरी हुंकार, कहा- रोजी-रोटी छीनने वाली सरकार को सिखाएं सबक - YASHPAL ARYA ON BJP

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य चोपता क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के नाम पर शोषण का आरोप लगाया, कहा- रोजी-रोटी छीनने वाली सरकार को सिखाएं सबक

YASHPAL ARYA ON BJP
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 6, 2024, 10:35 PM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव अब धीरे-धीरे मजेदार होने लगा है. दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों के कद्दावर नेता जनता के बीच पहुंच रहे हैं और अपने-अपने प्रत्याशियों को वोट की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के पक्ष में मतदान को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अगस्त्यमुनि ब्लॉक के स्यूपुरी, सतेराखाल, दुर्गाधार चोपता, कुंडा दानकोट और स्वांरी ग्वांस में जनसभाएं की. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया.

यशपाल आर्य ने लगाने दलितों और कमजोर तबके के लोगों के शोषण के आरोप:नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जिस जमीन पर 40-50 साल से अनुसूचित जाति, जन जाति और कमजोर तबके के लोग रह रहे थे, लेकिन अब अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनकी दुकानों, ढाबों को तोड़ दिया गया और उनसे उनकी रोजी रोटी सरकार ने छीन ली. तुंगनाथ घाटी में इस प्रकार के कृत्य करने से क्षेत्र की जनता कभी बीजेपी सरकार को माफ नहीं करेगी.

उन्होंने केदारनाथ यात्रा को डायवर्ट करने का आरोप भी सरकार पर लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है. हाकम सिंह जैसे अपराधी जो पेपर लीक करने वाले गिरोह चलाते हैं, उन्हें सरकार संरक्षण देती है. यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि केदारनाथ की भूमि को बाहरी लोगों को बेचने की तैयारी की जा रही है.

कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ही वे पहले विधायक थे, जिन्होंने भू-कानून के मसले को सदन में मजबूती से उठाया. कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने तल्लानागपुर क्षेत्र की विरासत और उस इलाके से निकले प्रतिभाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ओएनजीसी जैसी नवरत्न कंपनी के पहले चेयरमैन इसी इलाके से थे, लेकिन उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि तल्लानागपुर का विकास जिस गति से होना चाहिए था, वो नहीं हुआ.

निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों के मांगे नाम:उत्तराखंड मेंनिकाय चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतरना शुरू कर दिया है. नैनीताल राज्य अतिथि गृह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कांग्रेस पदाधिकारियों समेत बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सभी को एकजुट होने को कहा. साथ ही निकाय चुनाव में जीत का मंत्र दिया.

उन्होंने निकाय चुनाव में दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों के नाम मांगे. ताकि, चुनाव तक योग्य उम्मीदवार का नाम तय किया जा सके. इस दौरान 13 उम्मीदवारों ने अपने नाम की पेशकश पार्टी फोरम स्तर तक की. गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें नैनीताल का प्रभारी बनाया है. बैठक में कुछ लोगों ने चुनाव को लेकर नाम दिए हैं, उन नामों पर अध्ययन और चर्चा के बाद पार्टी को समर्पित कार्यकर्ता को टिकट दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details