पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी का नदवां बाजार नाले के पानी से सड़क झील में तब्दील हो गई है. इस वजह से पैदल चलने वाले राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है, बल्कि वाहनों को भी आवाजाही में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल सड़क पर कई जगह पर गड्ढे हैं जो नाले के पानी से झील में तब्दील होने के बाद कई वाहन छोटे-बड़े को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मसौढ़ी के सड़कों पर जमा है पानी:पटना-गया NH-22 पर मसौढ़ी से होकर गुजरने वाले रोड पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. दरअसल, सड़क के बगल से नाला बना हुआ है. जिसके सही समय पर साफ-सफाई नहीं होने पर और अतिक्रमण के कारण नाले की सफाई नहीं हो रही है. नाले का पानी सड़कों पर आ गया है और अब पूरा सड़क झील में तब्दील हो गया है और इसके दुर्गंध से लोगों को जीना मुहाल हो गया है.
"नाले के ऊपर बने हुए स्लैब अतिक्रमण का शिकार हो गया है. ठीक ढंग से नाली की सफाई नहीं हो रही है. ऐसे में नल का पानी सड़कों पर आ गया है और अब झील जैसा नजारा दिख रहा है. न केवल राजगीरों को बल्की वाहनों को भी आवाजाही में परेशानी बढ़ गई है. अगर जल्द साफ सफाई नहीं हुई तो स्थानीय लोग सड़क पर उतरकर हुआ हंगामा करेंगे."-शंकर कुमार सिंह, मुखिया, नदवां पंचायत,धनरुआ