छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विश्व आदिवासी दिवस पर रायपुर में हुआ जोरदार आयोजन, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष और दिग्गज रहे मौजूद - World Tribal Day 2024

विश्व आदिवासी दिवस पर रायपुर में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में छत्तीसगढ़िया संस्कृति की शानदार झलक दिखाई गई. आयोजन में सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अरविंद नेताम सहित कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए.

WORLD TRIBAL DAY 2024
विश्व आदिवासी दिवस पर रायपुर में शानदार कार्यक्रम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 9, 2024, 8:34 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 6:38 PM IST

रायपुर: विश्व आदिवासी दिवस पर रायपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रायपुर के इनडोर स्टेडियम में हुए आयोजन में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अरविंद नेताम शामिल हुए. आयोजन में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल सहित कई नेता भी शिरकत करने पहुंचे. आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया. पारंपरिक वेषभूषा में पेश किए गए कार्यक्रम का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.

विश्व आदिवासी दिवस पर रायपुर में शानदार कार्यक्रम (ETV Bharat)


विश्व आदिवासी दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन: कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अरविंद नेता ने संयुक्त राष्ट्र संघ को धन्यवाद दिया. नेताम ने कहा कि ''आज से 34 साल पहले संयुक्त राष्ट्र संघ में एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें कहा गया कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाएगा. तब से दुनिया में जहां-जहां आदिवासी समाज के लोग रहते हैं इस तरह के आयोजन में शिरकत करते हैं. छत्तीसगढ़ सहित देश भर में गांव-गांव में लोग इस कार्यक्रम को भव्य रूप में मना रहे हैं.''

'नई पीढ़ी को हमारी परंपरा देखने और सीखने का मौका मिलेगा': मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि ''आज विश्व आदिवासी दिवस है. सर्व आदिवासी समाज की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दिवस को मनाने से नई पीढ़ी को सीखने और समझने का मौका मिलेगा. नई पीढ़ी के लोग अपनी संस्कृतिक के करीब आएंगे. इस कोशिश से हम अपनी संस्कृति को भी सहेज पाएंगे.''

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: विश्व आदिवासी दिवस पर एमसीबी में भी आदिवासी समुदाय ने रैली निकाली. आदिवासी समाज की और से इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. सांस्कृतिक भवन में हुए आयोजन में पूर्व विधायक गुलाब कमरो सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.

सीतापुर में भी हुआ रंगारंग कार्यक्रम: सरगुजा में भी धूमधाम के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. सीतापुर के लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो शामिल हुए. इस मौके पर बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि ''आदिवासी संस्कृति को समझने और सहेजने की आज जरुरत है.''

दंतेवाड़ा में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, दायरा जादू बस्तर के गीतों पर झूमी जनता - World Tribal Day
शहीदों की माताओं ने लगाए वीर बेटे की याद में पौधे, जनताना जागा में गूंजे देशभक्ति के नारे - martyred soldiers in chhattisgarh
Chhattisgarh Election 2023 ST Seats Calculation: बीजेपी और कांग्रेस की बढ़ गई टेंशन, विधानसभा चुनाव में क्यों हुंकार भरने को तैयार हैं आदिवासी ?
Last Updated : Aug 10, 2024, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details