इंदौर : विश्व शौचालय दिवस को ध्यान में रखते हुए इंदौर नगर निगम द्वारा 'जा के देखो' अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत 19 नवंबर को इंदौर शहर के 700 पब्लिक टॉयलेट में जाकर एक लाख नागरिकों द्वारा सेल्फी ली जाएगी. इस दौरान ली जाने वाली सेल्फी का एक रिकॉर्ड बनेगा. टॉयलेट में सेल्फी लेने की ये पहल अपने आप में अनोखी है. बता दें कि स्वच्छता के मामले में पूरे देश में नंबर वन रहने वाला इंदौर शहर अपने ऐसे ही अनोखे आयोजनों को लेकर चर्चा में रहता है.
पब्लिक टॉयलेट्स हों और सुविधाजनक
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के लिए शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारी इंदौर शहर के अलग-अलग स्थान पर बनें पब्लिक टॉयलेट्स पर पहुंचे. वर्ल्ड टॉयलेट डे (World Toilet Day) से पहले उन्होंने पब्लिक टॉयलेट्स की कमियों को चिन्हित कर उन्हें दूर करने के निर्देश दिए. निगम आयुक्त शिवम वर्मा के मुताबिक, '' विश्व शौचालय दिवस को ध्यान में रखते हुए इंदौर के सभी सुविधा घरों को और सुविधाजनक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.''