राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड कांग्रेस के गाल पर राजस्थान की जनता का जोरदार तमाचा- मदन दिलावर - Record of Surya Namaskar - RECORD OF SURYA NAMASKAR

सोमवार को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन से वर्ल्ड रिकॉर्ड का ऑफिशियल सर्टिफिकेट मिलने के दौरान मंत्री दिलावर ने कहा कि सूर्य नमस्कार के सामूहिक अभ्यास में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर राजस्थान की जनता ने कांग्रेस के गाल पर जोरदार तमाचा मारा है. आधे से ज्यादा मदरसों के बच्चों ने भी सूर्य नमस्कार किया, इसलिए जो विरोध कर रहे थे, वो नाटक कर रहे थे.

सूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड
सूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 9:13 PM IST

सूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर.15 फरवरी 2024 को सूर्य सप्तमी के अवसर पर राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आयोजित सूर्य नमस्कार के सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित 1.33 करोड़ से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस विश्व रिकॉर्ड को लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने मान्यता प्रदान की गई है. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स राजस्थान एडिशन के वाइस प्रेसिडेंट प्रथम भल्ला ने इस विश्व रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट शिक्षा मंत्री को सौंपा.

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 15 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से 11:00 बजे के बीच एक ही समय पर एक साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया. इसमें 88 हजार 974 स्कूलों के एक करोड़ 14 लाख 69 हजार 914 विद्यार्थियों सहित कुल एक करोड़ 33 लाख 50 हजार 889 लोग शा​मिल हुए. विद्यार्थियों के अलावा शिक्षा विभाग के कार्मिक, जन प्रतिनिधि, अभिभावक, अधिकारीगण और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने इसमें भागीदारी निभाई थी. दिलावर ने बताया कि प्रदेश के 66 हजार 990 सरकारी स्कूलों में 64 लाख 30 हजार 277 और 21 हजार 984 गैर सरकारी स्कूलों के 50 लाख 39 हजार 637 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया. ये एक बड़ी उपलब्धि है और इसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स का सर्टिफिकेट दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार छात्र लगाएंगे पेड़, संत-महंत और कथावाचकों से जन जागरूकता लाने का आह्वान - Tree for Country

रिकॉर्ड कांग्रेस के गाल पर जोरदार तमाचा : दिलावर ने स्पष्ट किया कि सूर्य सप्तमी को हर वर्ष सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा और नियमित प्रार्थना सभा के समय सूर्य नमस्कार किया जाएगा. वहीं, सूर्य नमस्कार को लेकर विपक्ष की ओर से किया जा रहे विरोध पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये रिकॉर्ड कांग्रेस के गाल पर जोरदार तमाचा है, जो राजस्थान की जनता ने मारा है. आधे से ज्यादा मदरसों के बच्चों ने भी सूर्य नमस्कार किया. इसलिए जो विरोध कर रहे थे, वो नाटक कर रहे थे. मीडिया में विरोध करते थे और उनसे व्यक्तिगत जाकर कहते थे कि बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, तो ये नाटक ही हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details