लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में टायर फैक्ट्री से कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. मामले को लेकर सोमवार से श्रमिकों ने फैक्ट्री गेट के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. आंदोलन के संयोजक भारतीय किसान यूनियन (पटेल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि 16 जुलाई को हजारों ट्रैक्टरों के साथ चक्का जाम किया जाएगा. इसके बाद भी बात नहीं बनने पर फैक्ट्री गेट पर वो आत्मदाह का कदम भी उठाएंगे. वो अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंप चुके हैं.
बता दें कि टायर फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (पटेल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह की अगुवाई में किसान, मजदूर, कर्मचारी और कांग्रेस समेत अन्य दलों से जुड़े लोग आंदोलन कर रहे हैं. उनका आंदोलन बीती 24 जून से फैक्ट्री गेट के बाहर चल रहा है. उन्हें नगर व्यापार मंडल, एडवोकेट एसोसिएशन, ग्राम प्रधान संगठन, किसान यूनियन क्रांति, हिंदू जागरण मंच, कीटनाशक विक्रेता समिति, भारतीय मजदूर संघ, भीम आर्मी, सिविल बार एसोसिएशन, उत्तराखंड किसान मोर्चा समेत फैक्ट्री से जुड़ी तीन यूनियन, खानपुर विधायक उमेश कुमार की ओर से उनके आंदोलन को समर्थन दिया गया है.